Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Exam: Gate will be closed half an hour earlier Bihar Board matric exam guidelines

BSEB Bihar Board 10th Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा आज से, आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा गेट, जूता मौजा बैन

BSEB Bihar Board 10th Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। भभुआ डीएम ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर पुलिस व शिक्षा विभाग के अफसरों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाThu, 15 Feb 2024 08:39 AM
share Share

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा आज गुरुवार से शुरू होगी। यह 23 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश करा लेना है। पहली पाली की परीक्षा 09:30 बजे से 12:45 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा 02:00 बजे से 5:15 बजे तक ली जाएगी। पहली पाली के परीक्षार्थी 09:00 बजे व दूसरी पाली के परीक्षार्थी 01:30 बजे तक प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद आनेवाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश भेज दिया है। परीक्षा में देरी से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर कोई परीक्षा केन्द्र में जबरन प्रवेश करने की कोशिश करता है तो उसे दो साल कि लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस बार मैट्रिक परीक्षा में करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

पहले दिन गणित की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा 930 बजे शुरू हो जाएगी। ओएमआर शीट 11 बजे बजे ले लिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा 1245 में समाप्त होगी, वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे दोपहर में शुरू होगी। ओएमआर 330 बजे ले लिया जाएगा।

38 जिलों में 1585 केंद्र बनाये हैं
बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाये हैं। 16,94,781 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। इनमें छात्राओं की संख्या ज्यादा है। 8,22,587 छात्र एवं 8,72,194 छात्राएं शामिल होंगी। लड़कों की तुलना में इस बार 49,609 लड़कियां अधिक हैं। परीक्षा की पहली पाली में 4,38,967 छात्राएं जबकि 4,11,604 छात्रों सहित कुल 8,50,571 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं द्वितीय पाली में 4,33,227 छात्राएं एवं 4,10,983 छात्रों सहित कुल 8,44,210 परीक्षार्थी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें