Bihar Board BSEB 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड इंटर टॉपरों की लिस्ट में इन छात्रों के हो सकते हैं नाम
Bihar Board Inter Result 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगी। इससे पहले सोमवार को मूल्यांकन के बाद टॉपर की सूची तैयार करने के लिए भी प्रक्रिया पूर्ण हो...
Bihar Board Inter Result 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगी। इससे पहले सोमवार को मूल्यांकन के बाद टॉपर की सूची तैयार करने के लिए भी प्रक्रिया पूर्ण हो गई थी। भागलपुर जिले के टॉपर के वेरिफिकेशन के लिए कुछ बच्चों को पटना बुलाकर साक्षात्कार लिया गया तो कुछ से फोन पर ही संपर्क किया गया। संभावित है कि इसी में से जिला के टॉपर हो सकते हैं।
भागलपुर जिले के चार कॉलेजों और चार स्कूलों के 15 छात्रों की साइंस और आर्ट्स के प्रैक्टिकल की कॉपी मांगी गई तो वहीं कुछ को बुलाकर साक्षात्कार लिया गया। साहू उच्च माध्यमिक की पूर्णिमा कुमारी का 13 मार्च को पटना में साक्षात्कार हुआ। वहां सभी विषयों से सवाल पूछे गये, जिसमें लेखक के नाम आदि कई सवाल थे। एसएम कॉलेज की एश्वर्या सोनी से कॉमर्स के पांच विषयों से सोमवार को वीडियो कॉल कर सवाल पूछे गये। वहीं पीरपैंती स्थित शेरमारी हाई स्कूल के एक छात्र बालकृषण से भी बोर्ड की ओर से फोन से संपर्क किया गया। कहा गया कि बच्चे का नाम संभावित टॉपर की सूची में है। इनको फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पटना आना पड़ेगा। सोमवार को पटना बुलाकर करीब आधे घंटे का साक्षात्कार हुआ। साथ में कुछ लिखवाया भी गया।
इसी तरह एसएम कॉलेज की दो अन्य छात्राओं से भी संपर्क किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कुल दो दर्जन छात्रों की कॉपी मांगी गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिन छात्रों को बुलाया जा रहा है, बोर्ड उनसे सीधे संपर्क कर बुला रहा है।
मुजफ्फरपुर से भी टॉपर छात्र वेरिफिकेशन के गए गए थे
मुजफ्फरपुर जिले के 56 हजार इंटर परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को लेकर उत्सुक हैं। वे बेसब्री से रिजल्ट निकले का इंतजार कर रहे हैं। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू हुई थी। जिले में अलग-अलग संकाय के कुल 56 हजार परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थे। इसमें साइंस में 15887, आर्ट्स में 34574, कॉमर्स में 5867 परीक्षार्थी थे। 14 मार्च तक बोर्ड की ओर से इंटर के टॉपर्स सूची में आने वाले छात्रों का इंटरव्यू लिया गया। जिले से रविवार को तीन छात्र टॉपर्स वेरिफिकेशन में गए थे। सोमवार को भी एक छात्र को बुलाया गया था। ये सभी साइंस के छात्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।