Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Result: Prerna Singh clears BPSC 68th examination with regular self-study became DSP with rank-3

BPSC Result: बीपीएससी 68वीं परीक्षा में नियमित स्वध्याय से प्रेरणा सिंह ने मारी बाजी, रैंक-3 के साथ बनीं DSP

बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम सोमवार को रात में घोषित कर दिए। बीपीएससी की 68वीं परीक्षा में टॉप -10में 6 स्थानों पर बेटियों ने परचम लहराया है। वहीं वैशाली की प्

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Jan 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on

BPSC Result : बिहार लोक सेवा आयोग ने कल, 15 जनवरी 2024 को रात 68वीं संयुक्त परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जिसमें  वैशाली जिले के जकमेगर की प्रेरणा ने बाजी मारी है। प्रेरणा ने अपने नाम के अनुसार खुद की कड़ी मेहनत के बूते पर पहले ही प्रयास में तीसरी रैंक प्राप्त कर दूसरों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। प्रेरणा सिंह का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है। बीपीएससी 68वीं परीक्षा के फाइनल नतीजे आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। 

स्वध्याय से प्रेरणा को मिली तीसरी रैंक:
बिहार लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी से प्रेरणा की परिजनों और गांव में खुशी की लहर है। रिश्तेदार व परिचित लगातार प्रेरणा के घरवालों व प्रेरणा को बधाई दे रहे हैं। प्रेरणा ने अपनी कामयाबी के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह सफलता उन्होंने पहले ही प्रयास में हासिल की है। इसके लिए उन्होंने धनबाद में रहकर तैयारी की थी। अपनी सफलता के सूत्रों के बारे में उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में सफलता के लिए नियमित स्वध्याय से ही सफल हुई हैं। यानी जो भी अभ्यर्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होना चाहते हैं वे नियमित स्वध्याय पर भी फोकस करें।

प्रेरणा के पिता झारखंड हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। उनकी मां एक गृहणी हैं। प्रेरणा को माता-पिता दोनों से भरपूर सहयोग मिला है जिसके वजह से आज वह सफलता की बुलंदियों पर पहुंची हैं।

15 जनवरी को पूरा हुआ साक्षात्कार:
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 68वीं परीक्षा के नतीजे जारी करते हुए बताया कि मुख्य परीक्षा में कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 08-01-2024 से 15-01-2024 तक आयोजिज किया गया। साक्षात्कार में 867 अभ्यर्थियों में से कुल 817 उम्मीदवारों ने भाग लिया और 50 अनुपस्थित रहे। वहीं पांच उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द भी किया गया है। इस प्रकार शेष 812 अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें