Hindi Newsकरियर न्यूज़bpsc 68th marksheet download : bpsc cce 68th marks and score released

BPSC 68th marksheet : बीपीएससी 68वीं की मार्कशीट जारी, कटऑफ की भूल भी सुधाई गई

बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं सीसीई परीक्षा की मार्कशीट जारी कर दी है। परीक्षार्थी www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को इसके लिए अपना रोल नंबर डालना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 11:37 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा की मार्कशीट जारी कर दी है। परीक्षार्थी www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को इसके लिए अपना रोल नंबर डालना होगा। इसके अलावा बीपीएससी ने मुख्य लिखित परीक्षा की बीसी कैटेगरी की संशोधित कटऑफ भी जारी की है। पहले इसमें टाइपिंग की भूल हुई थी। टाइपिंग की त्रुटि सुधारते हुए नई कटऑफ जारी की गई है। कहा गया है कि 432 की जगह 430 टाइप हो गया था।

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 जनवरी को 68वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया था। अंतिम रूप से 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इसमें पटना सिटी की प्रियांगी मेहता राज्यभर में अव्वल रहीं। कुल टॉप-10 में छह महिला अभ्यर्थी हैं।

आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का साक्षात्कार लेना आठ जनवरी को शुरू किया था। 15 जनवरी को साक्षात्कार खत्म हुआ। इसके कुछ घंटे बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया। साक्षात्कार में 817 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इस बार आयोग ने विभागवार रिजल्ट जारी किया है।

टॉप 10 में सफल अभ्यर्थी
1. प्रियांगी मेहता
2. अनुभव
3. प्रेरणा सिंह
4. अंजलि जोशी
5. सौरव रंजन
6. आसिम खान
7. अंजलि प्रभा
8. अनुकृति मिश्रा
9. आकाश कुमार
10. मीमांशा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें