Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 68th interview Priyangi was asked what should be done for the development of Bihar if the money is less

BPSC इंटरव्यू में टॉपर प्रियांगी मेहता से पूछा था, कम हुए पैसे तो बिहार में क्या करना चाहिए, जानिए उनका जवाब

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त परीक्षा की टॉपर प्रियांगी मेहता ने बताया, इंटरव्यू कैसा होता है और उसमें किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। बता दें, अब वह UPSC इंटरव्यू की तैयारी कर रही

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Jan 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on

BPSC 68th Final Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 15 जनवरी को जारी किया गया था। जिसमें कुल 322 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की। वहीं इन 322 उम्मीदवारों में पहला स्थान पटना सिटी की प्रियांगी मेहता ने हासिल किया है।

बता दें, 8 से 15 जनवरी के बीच 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का इंटरव्यू आयोजित किया था। जिसमें 800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। BPSC के फाइनल इंटरव्यू यानी पर्सनालिटी टेस्ट में शामिल होना बड़ी बात है। कड़ी मेहनत के बाद एक उम्मीदवार यहां तक पहुंच पाते हैं।

जैसे ही खबर मिली की प्रियांगी मेहता ने परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है, उसके बाद कई मीडिया चैनल उनका इंटरव्यू ले रहे हैं। इंटरव्यू देते हुए प्रियांगी ने बताया कि BPSC का फाइनल इंटरव्यू कैसा होता है और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनसे कैसे प्रश्न पूछे गए थे।

सबसे पहले प्रियांगी ने बताया, अक्सर हम सोचते हैं कि इंटरव्यू काफी मुश्किल होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। अगर आपकी तैयारी अच्छी है तो डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया,  इंटरव्यू बोर्ड एक उम्मीदवार को काफी कंफर्टेबल महसूस कराते हैं। ऐसा लगता है, जैसे कैजुअल बातचीत हो रही है।

जब प्रियांगी इंटरव्यू रूम में गई तो उनसे सबसे पहले सब्जेक्ट के बारे और किस साल ग्रेजुएशन पूरी की थी, इस बारे में पूछा गया था। उनकी इंटरव्यू की शुरुआत काफी अच्छी हुई। फिर उनसे संविधान संशोधन (Constitutional Amendment), पॉलिटिकल थ्योरी के बारे में पूछा गया था। जिसके बाद सवालों का सिलसिला आगे बढ़ता गया।

प्रियांगी ने बताया कि इंटरव्यू में चैयरमेन सर ने उनसे सिचुएशन बेस्ड सवाल पूछा था। जिसका उत्तर मैंने पूरी ईमानदारी से दिया।

चैयरमेन सर ने प्रियांगी से पूछा, "अगर मेरे पास बहुत कम पैसे हैं, तो बिहार में क्या करूंगा? मैं इंडस्ट्री लगाऊंगा या टूरिज्म को प्रमोट करूंगा?

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियांगी ने कहा कि, "आपको टूरिज्म को प्रमोट करना चाहिए, क्योंकि अगर हमारे पास पैसे नहीं है तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए टूरिज्म को प्रमोट करना चाहिए"

आपको बता दें, प्रियांगी मेहता ने UPSC की प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास कर ली, अब वह इंटरव्यू की तैयारी कर रही हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें