Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar BSEB 10th result declared know district performance

bihar bseb 10th result: जानिए किस जिले ने किया टॉप, पढ़ें जिलेवार नतीजे

बिहार विद्यालय आवासीय समिति ने मंगलवार 26 जून को शाम पौने 5 बजे मैट्रिक के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा में करीब 68 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। सबसे अच्छा मैट्रिक परिणाम नालंदा जिले का...

लाइव हिन्दुस्तान टीम पटना Wed, 27 June 2018 02:42 AM
share Share

बिहार विद्यालय आवासीय समिति ने मंगलवार 26 जून को शाम पौने 5 बजे मैट्रिक के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा में करीब 68 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। सबसे अच्छा मैट्रिक परिणाम नालंदा जिले का रहा है। यहां 82.58 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। इसके बाद दूसरे स्थान पर 80.60 पास प्रतिशत के साथ लखीसराय रहा। 

 

तीसरे स्थान पर गोपालगंज-79.57, चौथे स्थान पर मुंगेर-78.69, पांचवें स्थान पर नवादा-76.87, छठे स्थान पर बेगूसराय-76.65, सातवें स्थान पर भोजपुर-75.91, आठवें स्थान पर समस्तीपुर-75.32, नौवें स्थान पर अरवल-75.07 और 10वें स्थान पर खगड़िया-74.58 रहे।

पहले तीन स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। ये तीनों लड़कियां सिमुलतला स्कूल की है। सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई की छात्रा प्रेरणा राज ने 91 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर सिमुतला की दो लड़कियां रही हैं- प्रज्ञा और शिखा कुमारी। दोनों के 454 मार्क्स हैं।  तीसरे स्थान पर सिमुतला की अनुप्रिया कुमारी रही है। उनके 452 मार्क्स हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें