Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board: Matriculation compartmental examination continues Hindi and Urdu in first shift and Sanskrit examination in second shift

Bihar Board : मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा जारी, पहली पाली में मातृभाषा हिन्दी व उर्दू तथा दूसरी पाली में संस्कृत की हुई परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को तीसरे दिन भी मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा दोनो पालियों में कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित की गई। सनद रहे कि शहर के दो प

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, कटिहारSat, 7 May 2022 10:45 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को तीसरे दिन भी मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा दोनो पालियों में कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित की गई। सनद रहे कि शहर के दो परीक्षा केन्द्र हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय एवं रेलवे कॉलोनी स्थित प्लस-2 गांधी उच्च विद्यालय में जिले भर के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पहली पाली में हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र में मातृभाषा हिन्दी में 49 में में 44 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि मातृभषा उर्दू की परीक्षा में 69 में 62 उपस्थित और 7 अनुपस्थित रहे। इसी तरह गांधी उच्च विद्यालय में 109 में 97 उपस्थित और 12 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली के तहत हरिशंकर नायक मेंएसआईएल हिन्दी में 14 में 12 उपस्थित और दो अनुपस्थित रहे।

जबकि प्लस-2 गांधी हाईस्कूल में 194 परीक्षार्थियों में 177 उपस्थित और 17 अनुपस्थित रहे। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी एवं अन्य पदाधिकारी भ्रमणशील रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें