Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2021 : Number of first division bseb matric pass students has increased in the last five years

Bihar Board 10th Result 2021 : फर्स्ट, सेकेंड डिविजन में छात्र तो थर्ड में छात्राएं आगे

बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में प्रथम श्रेणी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं द्वितीय श्रेणी में सबसे ज्यादा रिजल्ट आया है। बिहार बोर्ड की मानें तो प्रथम श्रेणी में इस बार चार लाख 13 हजार 87...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 6 April 2021 11:37 AM
share Share

बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में प्रथम श्रेणी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं द्वितीय श्रेणी में सबसे ज्यादा रिजल्ट आया है। बिहार बोर्ड की मानें तो प्रथम श्रेणी में इस बार चार लाख 13 हजार 87 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इनमें दो लाख 47 हजार 496 केवल छात्र शामिल हैं। 

पिछले पांच साल की बात करें तो प्रथम श्रेणी के रिजल्ट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बार सबसे ज्यादा द्वितीय श्रेणी में छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 12 लाख 93 हजार में पांच लाख 615 परीक्षार्थी केवल द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 2020 की बात करें तो कुल चार लाख तीन हजार 392 परीक्षार्थियों को प्रथम श्रेणी मिला था। इसमें दो लाख 38 हजार 093 छात्र और एक लाख 65 हजार 299 छात्रा शामिल थे। इस बार तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वालों की संख्या कम रही है। 2020 की तुलना में 2021 में तृतीय श्रेणी में रिजल्ट कम हुआ है। तृतीय श्रेणी में तीन लाख 78 हजार 980 परीक्षार्थी सफल रहे। इसमें दो लाख आठ हजार 848 छात्रा और एक लाख 70 हजार 132 छात्र शामिल हैं। 2020 की बात करें तो तृतीय श्रेणी में छात्र की अपेक्षा छात्राएं ही अधिक थी। 2020 में तृतीय श्रेणी वाले दो लाख 75 हजार 402 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें एक लाख 58 हजार 286 छात्रा व एक लाख 17 हजार 116 छात्र शामिल हैं।

तीन साल में बढ़ी प्रथम श्रेणी की संख्या
मैट्रिक रिजल्ट के पिछले तीन साल की बात करें तो प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या काफी बढ़ी है। जहां 2018 में एक लाख 89 हजार 326 विद्यार्थी को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुआ है वहीं 2019 में दो लाख 90 हजार 666 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी मिला था। 2020 में चार लाख तीन हजार 392 परीक्षार्थी को प्रथम श्रेणी मिला है। वहीं 2021 में सबसे ज्यादा चार लाख 13 हजार 87 परीक्षार्थियों को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुआ। 

पिछले पांच सालों में बढ़ी है प्रथम श्रेणी की संख्या
साल    कुल प्रथम श्रेणी

2017    एक लाख दस हजार 213
2018    एक लाख 89 हजार 326
2019    दो लाख 90 हजार 666
2020    चार लाख तीन हजार 392  
2021    चार लाख 13 हजार 087 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें