Bihar Board 10th Result 2021 : मेरा मोबाइल, मेरा स्कूल से जुड़ने पर सुधरा रिजल्ट
कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद रहे। मई 2020 से जहां मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय कार्यक्रम शुरू हुआ। वहीं पहले से चल रहे उन्नयन योजना अंतर्गत मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय का भी विद्यार्थियों ने खूब...
कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद रहे। मई 2020 से जहां मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय कार्यक्रम शुरू हुआ। वहीं पहले से चल रहे उन्नयन योजना अंतर्गत मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय का भी विद्यार्थियों ने खूब फायदा उठाया। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की मानें तो मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय और मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय से प्रदेश भर के आठ लाख 58 हजार मैट्रिक परीक्षार्थी जुड़े थे। दूरदर्शन पर हर दिन एक घंटे की कक्षाएं चलती थीं। इसका असर मैट्रिक रिजल्ट में दिखा है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय कुमार की मानें तो सिलेबस समाप्त होने के बाद दो नवंबर से रिवीजन क्लासेज भी चलाया गया। इसमें हर दिन दूरदर्शन पर कक्षाएं एक घंटे की होती थी। इसमें बोर्ड के सैंपल पेपर से लेकर पांच साल के प्रश्न पत्र का अभ्यास भी करवाया जाता था। इससे छात्रों को काफी मदद मिली।
हर दिन एक घंटे की पढ़ाई और वीडियो होता था अपलोड
विषयवार शिक्षकों का वीडियो बनाकर मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय पर डाला जाता था। इस वीडियो में शिक्षकों द्वारा हर टॉपिक को अच्छे से समझाया जाता था। एक घंटे के इस वीडियो में थ्योरी के साथ प्रयोग करके भी शिक्षक बताते थे। इसमें प्रदेश भर के 15 शिक्षकों की मदद ली गयी।
ऑनलाइन क्रैश कोर्स का मिला भरपूर फायदा
इस बार क्रैश कोर्स ऑनलाइन हुआ। जिन छात्रों ने इसे नियमित किया उन्हें बेहतर रिजल्ट मिला है। रोहतास, समस्तीपुर, भोजपुर जिलों के कई स्कूलों के छात्र शामिल हुए। 2019 में प्रदेश भर के पांच हजार से अधिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी पर पढ़ाई शुरू हुई। उन्नयन योजना के तहत मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय से आठ लाख से अधिक छात्र रजिस्टर्ड हुए। इन छात्रों को जो भी दिक्कतें हुईं वहां जवाब मिलता रहा। मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय में पांच हजार से अधिक विषय विशेषज्ञ छात्रों की मदद करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।