Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board 10th result 2020 declared: bihar school examination board bihar baord 10th result released candidates can check their results here

Bihar board 10th result 2020 declared: जारी हुए बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम, छात्र यहां पाएं अपना रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2020 Live :  बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी जारी कर दिए गए हैं। इस साल कुल 80.59 प्रतिशत छात्रों को  सफलता मिली है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Wed, 27 May 2020 10:15 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2020 Live :  बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी जारी कर दिए गए हैं। इस साल कुल 80.59 प्रतिशत छात्रों को  सफलता मिली है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल रोहतास के हिमाशु राज पिता सुभाष सिंह ने कुल 481 अंकों (96.20%) के साथ राज्य में प्रथम स्थान  हासिल किया है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में कुल 80.59 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामि हुए जिनमें 729213 छात्र और 7,64,858  छात्राएं थीं। 

इस बार 10वीं रिजल्ट के टॉप-10 में 41 छात्र आए हैं। बिहार राज्य के टॉपर हिमांश राज के इलाके रोहतास से 8 छात्रों को टॉप-10 में स्थान मिला है। वहीं सिमुलतला आवासीय विद्यkलय का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यहां से सिर्फ 3 छात्रों को ही टॉप-10 में स्थान मिला है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ( Bihar Board 10th Result 2020 ) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com के Board Results पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। 10वीं के विद्यार्थी यहां दिए लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 

यहां देखें अपना रिजल्ट - Bihar Board 10th Result 2020 check here

 

बिहार बोर्ड (BSEB) की 10वीं का रिजल्ट आज तय समय के अनुसार दोपहर  12:30 बजे राज्य के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद जारी किया गया। इस मौके पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहे। बिहार बोर्ड ने बताया कि कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण इस बार संवाददाता सम्मेलन करने की बजाए सोशल मीडिया के जरिए रिजल्ट जारी किए जाने की सूचना दी गई।


जल्द जारी हो सकती है 10वीं स्क्रुटनी की डेट-
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड अब जल्द ही 10वीं स्क्रुटनी के आवेदन की तिथियां घोषित कर सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 मिले अंकों से जो छात्र संतुष्ट न हों वे स्क्रुटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इस संबंध में बोर्ड की ओर से अभी आधिकारिक सूचना आना बाकी है।

 

पासिंग मार्क्स : मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक है। यानी हर विषय में छात्र के 100 में से कम से कम 30 मार्क्स होने चाहिए। एग्रीगेट 150 अंक होना जरूरी है। छात्र को पास घोषित होने के लिए इंग्लिश और ऑप्शनल सब्जेक्ट (वैकल्पिक विषय) को छोड़कर अन्य सभी विषयों में पास होना होगा। सोशल साइंस और साइंस समेत प्रैक्टिल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा और इसके लिए 100 में से कम से कम 30 अंक लाने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें