Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Exam: 10 districts exam centers Bihar Board Matric Exam changed new bseb 10th admit card released

Bihar Board 10th Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के 10 जिलों के कई केंद्र बदले गए, नया एडमिट जारी

Bihar Board Matric Exam: बिहार बोर्ड ने दरभंगा, रोहतास, जमुई, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत 10 जिला के कई केंद्रों परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है। छात्र स्कूल जाकर अपना नया एडमिट कार्ड ले लें।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 9 Feb 2024 07:23 AM
share Share
Follow Us on

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 15 से 23 फरवरी के बीच होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए 10 जिलों के कई केंद्रों को बदल दिया है। समिति ने दरभंगा, रोहतास, जमुई, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, बक्सर, कैमूर, गया एवं सारण जिला के कई केंद्रों परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है। समिति ने पहले से जारी प्रवेश पत्र को भी रद्द कर दिया है। वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर नया प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। समिति ने कहा है कि ऐसे विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा जिनका संशोधित एडमिट कार्ड जारी हुआ है वो अपने विद्यालय जाकर नया प्रवेश पत्र ले लेंगे। हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ इसे प्राप्त करना होगा। 

विद्यालय के प्राचार्य संशोधित एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य रूप से निर्देशित करें। इसका विशेष ध्यान रखना होगा ताकि परीक्षार्थियों को ससमय इसकी जानकारी हो जाये। समिति ने संबंधित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा है कि उनके प्रभार के क्षेत्र में परिवर्तित एवं संशोधित परीक्षा केंद्र से संबद्ध सभी परीक्षार्थियों को उनका संशोधित प्रवेश पत्र ससमय प्राप्त हो जाये और वे संशोधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा दे सकें।

जूता-मोजा पहनकर जाने पर रोक

मैट्रिक की परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक होगी। परीक्षार्थियों को इसमें जूता-मोजा पहनकर जाने पर रोक रहेगी। इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिलाधिकारी, दंडाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य को पत्र भेज दिया है। बोर्ड ने कहा है कि पहली पाली की परीक्षा 930 बजे से शुरू हो जायेगी। नौ बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा। दूसरी पाली दो बजे से शुरू होगी। इसके लिए प्रवेश का समय130 बजे तक है। केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले खुलेगा। 

सूबे में सातवें दिन सिर्फ दो नकलची निष्कासित
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के सातवें दिन गुरुवार को प्रथम पाली में अनिवार्य विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषय तथा द्वितीय पाली में मनोविज्ञान एवं इंटरप्रेन्योरशिप विषयों की परीक्षा हुई। पटना जिले में सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। भागलपुर व पूर्णिया से एक-एक परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किये गये। अन्य जिलों में निष्कासन की संख्या शून्य रही। सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक प्रथम पाली में विज्ञान, वाणिज्य कला एवं वोकेशनल संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य विषय समूह के अंतर्गत उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली, बंगला की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5:15 तक कला संकाय के मनोविज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा ली गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें