Bihar Board 10th 12th Datesheet 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें टाइम टेबल
Bihar Board 10th 12th Datesheet 2023 : बिहार बोर्ड ने 10वीं 12वीं वार्षिक परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी की दी है। वार्षिक कैलेंडर में एसटीईटी व डीएलएड के फॉर्म निकलने और परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया।
Bihar Board 10th 12th Datesheet 2023 : बिहार बोर्ड ने 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी की दी है। इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी होगा। मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा रोज दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से पांच बजे तक ली जाएगी। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च-अप्रैल में जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परीक्षा की विषयवार तिथियां ( BSEB Bihar Board Matric Inter Exam dates ) इस प्रकार हैं
इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का शिड्यूल
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
एक फरवरी गणित हिन्दी
दो फरवरी भौतिकी अंग्रेजी
तीन फरवरी रसायन शास्त्र भूगोल, फाउंडेशन कोर्स
चार फरवरी अंग्रेजी(विज्ञान-वाणिज्य) इतिहास
छह फरवरी जीवविज्ञान राजनीति शास्त्र, बिजनेस स्टडीज
सात फरवरी हिन्दी (विज्ञान, वाणिज्य) अर्थशास्त्र (कला और वाणिज्य)
आठ फरवरी अनिवार्य भाषा (कला, विज्ञान-वाणिज्य) मनोविज्ञान, इंटरपेन्योरशिप
नौ फरवरी संगीत, कृषि गृह विज्ञान
दस फरवरी समाजशास्त्र-एकाउंटेंसी कंप्यूटर साइंस, योगा, मल्टीमीडिया आदि
ग्यारह फरवरी अतिरिक्त विषय दर्शनशास्त्र
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का शिड्यूल
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
14 फरवरी गणित गणित
15 फरवरी विज्ञान विज्ञान
16 फरवरी सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान
17 फरवरी अंग्रेजी अंग्रेजी
20 फरवरी मातृभाषा मातृभाषा
21 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा
22 फरवरी एच्छिक विषय एच्छिक विषय
बिहार बोर्ड की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 से 30 जनवरी तक लिए जाएंगे। बिहार एसटीईटी के ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 14 से भरे जायेंगे। एसटीईटी की परीक्षा 6 से 24 अप्रैल तक होगी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छठी क्लास की प्रवेश परीक्षा 20 दिसंबर को होगी।
बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में राज्य भर से 1318439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें छात्र परीक्षार्थी की संख्या 681975 और छात्राओं की संख्या 636464 है।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
हर साल की तरह पिछले साल की तरह बिहार बोर्ड पहले परीक्षा आयोजित करने और उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहा था। पिछले वर्ष (2022) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ टॉप किया था। परीक्षा में कुल 1611099 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 820179 छात्र व 790920 छात्राएं थीं। इनमें से कुल 1286971 स्टूडेंट्स पास हुए। पास होने वालों में 678110 छात्र व 608861 छात्राएं रहीं थीं। 424597 स्टूडेंट को फर्स्ट डिविजन, 510411 को सेकेंड डिविजन और 347637 स्टूडेंट्स को थर्ड डिवजिन मिली।
वहीं 2022 में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में करीब 89 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 12वीं आर्ट्स में 78 फीसदी, कॉमर्स में 93.99 फीसदी छात्र और साइंस में 79.81 फीसदी छात्र पास हुए थे। विज्ञान संकाय के छात्र सौरव कुमार ने 472 अकों (94.40%) के साथ, वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक (94.60%) के साथ और कला संकाय में संगम राज ने 482 अंकों (96.40) के साथ कला संकाय में टॉप किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।