Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar 10th result 2018 or bihar matric result declared by bseb at biharboard ac in and biharboardonline bihar gov in here is the option for bihar students

Bihar 10th result 2018: बच्चों के पास अब करियर बनाने के लिए ये हैं ऑप्शन

Bihar Board 10th result 2018 declared :  बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इस बार कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बिहार बोर्ड का इस बार का रिजल्ट पिछली बार की अपेक्षा...

नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम Tue, 26 June 2018 05:54 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th result 2018 declared :  बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इस बार कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बिहार बोर्ड का इस बार का रिजल्ट पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा अच्छा रहा है। बिहार बोर्ड से 10वीं पास करने वाले बच्चों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज से उनके करियर को एक नई दिशा मिलेगी। लेकिन उनके सामने ये परेशानी भी होगी कि वो आगे किस स्ट्रीम को चुनें। तो छात्रों की इस परेशानी को हम थोड़ा आसान कर देतें हैं। 10वीं पास करने के बाद आपके पास क्या ऑपशन होंगे ये हम आपको बताते हैं।  

आर्ट्स : आमतौर पर आर्ट्स बहुत सरल विषय माना जाता है लेकिन इस स्ट्रीम से आगे आपके लिए बहुत सारी राहें खुलती हैं। आर्ट्स में करियर बनाने के लिए आपके पास बहुत सारे आप्शन है इसमें राजनीति, भूगोल, पेंटिंग, होम साइंस, इतिहास जैसे विषय शामिल हैं।  

कॉमर्स : अगर आपको बिजनेस में इंट्रेस्ट हैं तो आप कॉमर्स स्ट्रीम चुन सकेत हैं। कॉमर्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें बिज़नेस, लिखांकन, और बाजार से जुड़ी जानकारी दी जाती हैं। जिससे जानकर आगे जाकर Accountant , Income Tax officer, Excise officer , C.A में अपना करियर बना सकते हैं|
 
मैथ्स-साइंस : अगर डॉक्टर या इंजीनियर बनना आपका सापना है तो आप मैथ्स-साइंस स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं। इसस आपको आगे जाकर मेडिकल की पढ़ाई करने में आसानी होगी  और आप अपना सपना आसानी से पूरा कर पाएंगे। 

10वीं के बाद कई इंस्टीट्यूट कुछ अलग तरह के कोर्स भी कराते हैं तो अगर आप चाहें तो 11वीं की पढ़ाई करने के साथ-साथ कुल विशेष कोर्स भी कर सकते हैं। इन कोर्स से आपको आगे करियर बनाने में बहुत मदद मिलती है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें