Hindi Newsकरियर न्यूज़BBOSE 10th Exam: Seat will be decided for students of open examination board roll number will be affixed

BBOSE 10th Exam : ओपन परीक्षा बोर्ड के छात्रों की तय होगी सीट, चिपका रहेगा रोल नंबर

BBOSE 10th Exam: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) की दसवीं परीक्षा 2022 दिसंबर को कदाचार मुक्त करने के लिए हर परीक्षार्थी के निर्धारित सीट पर रौल नंबर रहेगा। जहां परीक्षार्थी का

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 1 Aug 2023 07:01 PM
share Share

BBOSE 10th Exam: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) की दसवीं परीक्षा 2022 दिसंबर को कदाचार मुक्त करने के लिए हर परीक्षार्थी के निर्धारित सीट पर रौल नंबर रहेगा। जहां परीक्षार्थी का रौल नंबर रहेगा, छात्र को वहीं पर बैठना है। छात्र के रौल नंबर के अनुसार ही उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। यह दिशा निर्देश बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को भेज दिया है। परीक्षा चार से 12 अगस्त तक आयोजित होगी।

बता दें कि इस बार बीबोस दसवीं परीक्षा बिहार बोर्ड ले रहा है। चुकी बीबोस का फर्जी वेबसाइट बना कर हैक कर लिया गया था। जिस कारण बीबोस के वेबसाइट को बंद करना पड़ा। परीक्षा में पहले ही देरी हो चुका था, अब अधिक देरी ना हो, इसके लिए बीबोस के आग्रह करने पर बिहार बोर्ड यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा में राज्य भर से 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

- परीक्षा सामग्री भेजा गया केंद्रों पर
परीक्षा के लिए हर जिला मुख्यालय में केंद्र बनाये गये हैं। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को परीक्षा संबंधित उत्तरपुस्तिका, रोल शीट, वीक्षकों का घोषणा पत्र, कदाचार संबंधी प्रपत्र आदि भेजा है। संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से केंद्राधीक्षक परीक्षा सामग्री प्राप्त करेंगे। हर केंद्र पर चार से पांच फीसदी उत्तरपुस्तिका अधिक भेजा जाएगा। जिससे उत्तरपुस्तिका खराब होने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें