Hindi Newsकरियर न्यूज़Naukri 10th and 12th pass at job at airport know eligibility salary and other details

Naukri 2024: 10वीं और 12वीं पास के लिए एयरपोर्ट पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स

  • AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 03:12 PM
share Share
Follow Us on
Naukri 2024: 10वीं और 12वीं पास के लिए एयरपोर्ट पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स

Airport Job Vacancy 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो नौकरी पाने का आप के पास गोल्डन चांस है। आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2025 है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 89 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से 45 पदों पर जनरल कैटेगरी, 10 पद पर एससी, 12 पद पर एसटी, 14 पद पर ओबीसी (एनएसीएल) और 8 पद पर ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

ये भी पढ़ें:ITBP में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, अभी करें आवेदन

Airport Job Vacancy 2024: योग्यता-

1. उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 नवंबर 2024 को आधार बनाकर की जाएगी।

2. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

3. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास मार्कशीट और तीन साल का मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल/फायर में रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए या फिर आपके पास रेगुलर स्टडी से 12वीं पास मार्कशीट होनी चाहिए।

4. उम्मीदवारों के पास वैलिड हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

ये भी पढ़ें:UPSSSC Naukri: जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Airport Job Vacancy 2024: वेतन-

जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 31,000- 3%- 92,000 रुपये हर महीने मिलेंगे।

Airport Job Vacancy 2024: एप्लिकेशन फीस-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला,एससी,एसटी और एक्स-सर्विसमैन को कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।

उम्मीदवारों का चयन परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद होगा। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें