RUHS recruitment 2024: राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर के 1220 पदों पर भर्ती, आवेदन 11 सितंबर से
- राजस्थान हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी (आरयूएचएस) की ओर से मेडिकल ऑफिसर (मेडिकल) के 1220 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
राजस्थान हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी (आरयूएचएस) की ओर से मेडिकल ऑफिसर (मेडिकल) के 1220 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर बुधवार से शुरू हो रही है। इसके शॉर्ट नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आवेदन की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2024 होगी। 9 सितंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया था। पहले इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है, अब 11 सितंबर को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें आवेदन के लिए अनुभव, योग्यता आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आवेदन का लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। आवेदन से जुड़ी और योग्यता संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट ले सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस है। परीक्षा की तिथि तक उम्मीदवार के पास राजस्थान मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
आपको बता दें कि आरयूएचएस की ओर से पहली बार मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती नहीं निकली है। इससे पहले साल 2022 में एमओ के 1765 पदों पर भर्ती निकली थी। चिकित्सा विभाग की ओर से आरयूएचएस को 1220 पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थना भेजी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।