Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Vacancy: Railway Technician Recruitment exam application form status released Form accepted or rejected

RRB Vacancy : फॉर्म स्वीकार हुआ या खारिज, रेलवे टेक्नीशियन भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस जारी

  • RRB ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल भर्ती के उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है या फिर खारिज कर दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 02:37 PM
share Share

रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल भर्ती के उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है या फिर खारिज कर दिया गया है। आरआरबी ने नोटिस में कहा है कि आवेदनों की जांच पूरी हो चुकी है और अभ्यर्थी www.rrbapply.gov.in पर अपने यूजर क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन प्रोविजनल रूप से स्वीकृत हुआ है या शर्तों के साथ प्रोविजनली स्वीकृत हुआ है या फिर खारिज (अस्वीकृति के कारणों सहित) कर दिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एसएमएस और ईमेल भी भेजा जाएगा।

आपको बता दें कि रेलवे में टेक्नीशियन के 14298 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1092 पद हैं। टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 8052 और टेक्नीशियन ग्रेड 3 वर्कशॉप एंड पीयू के 5154 पद हैं।

टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 18 दिसंबर, 19, 20, 23, 24, 26, 28 और 29 दिसंबर 2024 को होगी। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले अपनी एग्जाम सिटी की डिटेल्स चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तिथि देखने और यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने के लिए लिंक सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर संबंधित सीईएन के लिए परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले लाइव कर दिया जाएगा।

इस बार आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती में सिर्फ एक ही पेपर होगा।

टेक्नीशियन ग्रेड - I सीबीटी एग्जाम पैटर्न

90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 15, बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशंस से 20, मैथ्स से 20, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक एक नंबर का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें