Hindi Newsकरियर न्यूज़Republic Day Wishes Quotes Photos Facebook messages status 26 January 2025 shubhkamna Happy Republic Day Wishes in Hindi

Happy Republic Day Wishes in Hindi: गणतंत्र दिवस पर शेयर करें देश भक्ति भरे Quotes, Photos, Wishes

  • Republic Day Wishes Quotes Photos: गणतंत्र दिवस का पर्व हर एक देशवासी के लिए खास दिन है। ऐसे में अपने करीबियों की 26 जनवरी शानदार बनाने के लिए भेजें ये बधाई संदेश

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
Happy Republic Day Wishes in Hindi: गणतंत्र दिवस पर शेयर करें देश भक्ति भरे Quotes, Photos, Wishes

Happy Republic Day Wishes in Hindi: इस साल भारत देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। गणतंत्र दिवस का पर्व हर एक देशवासी के लिए खास दिन है। ऐसे में अपने करीबियों की 26 जनवरी शानदार बनाने के लिए भेजें ये बधाई संदेश-

गणतंत्र दिवस पर शेयर करें देश भक्ति भरे Quotes, Photos, Wishes

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,

हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:इन टॉप 10 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें गणतंत्र दिवस की बधाई

दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है,

आसमां से उंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है,

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को,

हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं..!

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए,

रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए,

ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए जरुरत आने पर,

अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए।

Happy Republic Day 2025

ना जुबान से, ना निगाहों से,

ना दिमाग से, ना रंगों से,

ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,

आपको 26 जनवरी मुबारक हो

डायरेक्ट दिल से।

भारत की पहचान हो तुम, जम्मू की जान हो तुम,

सरहद का अरमान हो तुम, दिल्ली का दिल हो तुम,

और भारत का नाम हो तुम

भारत माता की जय, वन्दे मातरम्

आन देश की

शान देश की

देश की हम संतान

तीन रंगों से रंगा तिरंगा

अपनी ये है पहचान

दे सलामी इस तिरंगे को

जो तेरी शान है

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

सिर हमेशा ऊंचा रखना इस तिरंगे का

जब तक तुझमें जान है

तिरंगा है आन मेरी

तिरंगा है शान मेरी

तिरंगा रहे ऊंचा सदा हमारा

तिरंगे से है धरती महान मेरी

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गूंज रहा है दुनिया में

हिंदुस्तान का नारा

चमक रहा है आसमान में

तिरंगा हमारा

तैरना है तो समंदर में तैरों

बातों में क्या रखा है

प्यार करना है तो देश से करो

औरों में क्या रखा है

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मरने के बाद भी

जिसके नाम मे जान हैं

ऐसे जाबाज सैनिक हमारे

भारत की शान है

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

देश के लिए मर-मिटना मंजूर है हमें

अखंड भारत के सपने का

जूनून है हमें !

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

इस देश के गौरव के खातिर चल कुछ ऐसा काम करें

दुनिया देखे इसकी शान और

दुनिया वाले सलाम करें

जश्न आजादी का यूं मनाया जाए

दर्द हर दिल का मोहब्बत से

मिटाया जाए

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

सुन ले ए नादान दिल हमारे,

एक हैं हम और एक ही हमारी जान

भारत हमारा है और हम हैं इसकी शान

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

कुछ नशा तिरंगे की आन है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है,

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें