Hindi Newsकरियर न्यूज़NMC: NEXT in MBBS with mandatory 75 percent attendance LGBTQ community upset with new CBME guidelines

NMC : MBBS में NEXT इसी सत्र से, इलेक्टिव में 75 फीसदी हाजिरी अनिवार्य, नई CBME गाइडलाइंस से LGBTQ समुदाय खफा

  • एमबीबीएस कोर्स के नए करिकुलम को लेकर एनएमसी की नई गाइडलाइंस से एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय नाराज है। रिपोर्ट के मुताबिक नई गाइडलाइंस में एमबीबीएस स्टूडेंट्स को गुदामैथुन (sodomy) और समलैंगिकता (lesbianism) अप्राकृतिक यौन अपराध हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 07:11 AM
share Share

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने हाल ही में एमबीबीएस डिग्री कोर्स को लेकर नई सीबीएमई (कंपीटेंसी बेस्ड मेडिकल एजुकेशन) गाइडलाइंस जारी की है। एनएमसी के अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूजीएमईबी) द्वारा एमबीबीएस कोर्स के लिए जारी नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि नेक्स्ट एग्जाम का पहला सत्र शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के एमबीबीएस कोर्स से शुरू होगा। नेक्स्ट परीक्षा सिस्टम दो फेजों में लागू किया जाएगा। यह MBBS पाठ्यक्रम के 54वें सप्ताह से शुरू होगा और नेक्स्ट (NExT) का दूसरा फेज अनिवार्य रोटेटिंग मेडिकल इंटर्नशिप (सीआरएमआई) के 12वें महीने के दौरान होगा।

नई सीबीएमई गाइडलाइंस के मुताबिक एमबीबीएस छात्र केवल तभी यूनिवर्सिटी एमबीबीएस परीक्षाओं / नेक्स्ट एग्जाम में बैठ सकेंगे जब उनकी हाजिरी इलेक्टिव्स में 75 फीसदी होगी और उन्होंने इलेक्टिव्स के दौरान बनाई लॉग बुक सब्मिट की होगी।

एमबीबीएस की नई सीबीएसई गाइडलाइंस से LGBTQ+ समुदाय नाराज

एमबीबीएस कोर्स के नए करिकुलम को लेकर एनएमसी की नई गाइडलाइंस से एलजीबीटीक्यूआईए प्लस (LGBTQIA+ यानी लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर, इंटरसेक्स और एसेक्सुअल) समुदाय नाराज है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस और द करियर 360 की रिपोर्ट के मुताबिक नई गाइडलाइंस में एमबीबीएस स्टूडेंट्स को गुदामैथुन (sodomy) और समलैंगिकता (lesbianism) अप्राकृतिक यौन अपराध हैं। इन्हें क्लिनिकल फोरेंसिक मेडिसिन में यौन अपराध विषय का हिस्सा बनाया गया है। एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय से जुड़े एक्टिविस्ट्स का कहना है कि यह गाइडलाइंस विकलांग व्यक्तियों और एलजीबीटीक्यू लोगों के अधिकारों का उल्लंघन करती हैं। 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक सम्बंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर निकाल दिया था।

NEET : MBBS सीटें अलॉट करने के बाद छीनी गईं, जमीन के पचड़े में फंसा मेडिकल कॉलेज

विश्वविद्यालय परीक्षाएं इस तरह आयोजित की जाएंगी-

फेज-I एग्जामिनेशन फेज I ट्रेनिंग के अंत में (उस ट्रेनिंग के 12वें महीने में) एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री के विषयों में आयोजित किया जाएगा।

फेज-II परीक्षा फेज II ट्रेनिंग के अंत में (उस ट्रेनिंग के 12वें महीने में) पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और फार्माकोलॉजी के विषयों में आयोजित की जाएगी।

फेज III पार्ट 1 परीक्षा कम्युनिटी मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिक्लॉजी, ऑप्थेल्मोलॉजी और ओटोरहिनोलेरिंगोलॉजी के विषयों में ट्रेनिंग के फेज III भाग 1 (उस ट्रेनिंग के 12वें महीने) के अंत में आयोजित की जाएगी।

फेज III पार्ट 2 / नेक्स्ट एग्जाम इस परीक्षा के नियमों के अनुसार- (फाइनल द प्रोफेशनल ) परीक्षा उस ट्रेनिंग के 17वें/18वें महीने के अंत में जनरल मेडिसन, जनरल सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग, बाल रोग और नेक्स्ट नियमों के अनुसार संबद्ध विषयों में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें