Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG counselling 2024 round 2 choice filling ends tomorrow at mcc.nic.in

NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल हुआ रिवाइज्ड, राउंड 2 च्वाॅइस फिलिंग कल होगी बंद

  • NEET PG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एमसीसी की mcc.nic.in पर रिवाइज्ड शेड्यूल देख सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 02:55 PM
share Share
Follow Us on

NEET PG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रिवाइज्ड शेड्यूल देख सकते हैं।

रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 च्वाॅइस फिलिंग/लॉक करने की सुविधा 11 दिसंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। च्वाॅइस फिलिंग लिंक 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक एक्टिव रहेगा और च्वाॅइस लॉकिंग सुविधा 10 दिसंबर को शाम 4 बजे शुरू होगी और 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे बंद होगी।

सीट आवंटन की प्रक्रिया 11 से 12 दिसंबर 2024 तक चलेगी। इसके बाद राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा। आवंटित कॉलेज या इंस्टीट्यूट में रिपोर्टिंग करने का समय 13 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 है। एमसीसी द्वारा डेटा साझा करने वाले इंस्टीट्यूट द्वारा शामिल उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन 21 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।

NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी च्वाॅइस फिलिंग कैसे करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपनी च्वाॅइस फिलिंग करनी होगी और आप सबमिट कर दीजिए।

4. इसके बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लीजिए।

5. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

नीट पीजी च्वाॅइस फिलिंग Direct Link

राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त हो गया है लेकिन फीस जमा करने का लिंक एक्टिव है। उम्मीदवार 10 दिसंबर, 2024 को दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं। नीट काउंसलिंग के 4 राउंड होंगे- राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें