Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Coast Guard Recruitment 2025 deadline extended till 3rd March apply now at joinindiancoastguard.cdac.in

ICG Navik Recruitment 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अभी करें अप्लाई

  • ICG CPGET 02/2025 Notification: इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक जीडी/डीबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 3 मार्च 2025 तक आगे बढ़ा दिया है। इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं, 12वीं पास के लिए 300 पदों पर निकली भर्ती है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
ICG Navik Recruitment 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अभी करें अप्लाई

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक जीडी/डीबी (Indian Coast Guard CGEPT -02/2025) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अगर आप ने अभी तक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो यह आपके पास आवेदन करने का सुनहरा मौका है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि को 3 मार्च 2025 रात 11:30 बजे तक कर दिया है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा। पहले आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 फरवरी 2025 तय की गई थी। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए जनरल ड्यूटी जीडी पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स/मैथिमेटिक्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए।2. वहीं नाविक डोमेस्टिक ब्रांच डीबी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

3. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच की होनी चाहिए।

4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

भर्ती डिटेल्स-

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 300 पदों पर उम्मीदवारों की इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 260 पद नाविक (जीडी) के हैं। तो वहीं, 40 पद नाविक (डीबी) के हैं।

ये भी पढ़ें:रेलवे में 10th-ITI पास के लिए अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर निकली नौकरी
ये भी पढ़ें:बैंक से लेकर असम राइफल्स में 10,000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी

आवेदन शुल्क-

आवेदन करने के लिए अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 300 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएफटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के जरिए होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें