Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway RRC SECR Apprentice Recruitment 2025 for 835 posts apply now at apprenticeshipindia.gov.in Naukri

Railway SECR Recruitment 2025: रेलवे में 10th-ITI पास के लिए अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर निकली नौकरी, अभी करें अप्लाई

  • Latest Railway Bharti 2025: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने दसवीं पास युवाओं के लिए 835 पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। आवेदन करने के लिए apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
Railway SECR Recruitment 2025: रेलवे में 10th-ITI पास के लिए अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर निकली नौकरी, अभी करें अप्लाई

Railway RRC SECR Apprentice Recruitment 2025: अगर आप दसवीं पास हैं और रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजारी खत्म हुआ। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने दसवीं पास युवाओं के लिए बंपर पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 835 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है तो आप इंतजार किस बात का कर रहे हैं, अभी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं और अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक तय की गई है और साथ ही साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 25 मार्च 2025 ही है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बैंक से लेकर असम राइफल्स में 10,000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें:आरआरबी एएलपी सीबीटी-1 रिजल्ट जारी, Direct Link

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की योग्यता-

1. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए और 25 मार्च 2025 तक उम्मीदवार की आयु 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए।

2. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

3. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की राहत दी जाएगी।

4. उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 सिस्टम के तहत कक्षा दसवीं/एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की हो। इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा जारी आईटीआई कार्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।

5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें