इग्नू जनवरी 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, 15 मार्च तक करें आवेदन
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने सभी मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा बढ़ा दी है। यह समय-सीमा जनवरी 2025 तक के सभी कार्यक्रमों के लिए बढ़ा दी गई है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने सभी मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा बढ़ा दी है। यह समय-सीमा जनवरी 2025 तक के सभी कार्यक्रमों के लिए बढ़ा दी गई है। जनवरी 2025 के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास अब 15 मार्च तक का समय है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप तुरंत इग्नू जनवरी 2025 सेशन के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।
इग्नू की ओर से ‘एक्स’ पर एक आधिकारिक पोस्ट में कहा, "ओडीएल और ऑनलाइन मोड (सर्टिफिकेट प्रोग्राम को छोड़कर) सभी रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदवारों के पास जनवरी 2025 के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए अब 15 मार्च तक का समय है।
IGNOU January 2025 Session: इग्नू एडमिशन 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार को इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको ‘re-registration for January 2025 Session’ पर क्लिक करना होगा।
3. अब आप को अपने आप को पहले रजिस्टर करना होगा, इसके लिए आपको ‘New Registration’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर क्लिक करना होगा।
4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप को ध्यान से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
6. अब आप को अपने पसंद के कोर्स को चुनना होगा।
7. अब आप को फीस भरनी होगी और इसके बाद आप कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट-
-स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो
-स्कैन किए गए हस्ताक्षर/सिग्नेचर
-शैक्षणिक योग्यता के सभी डॉक्यूमेंट स्कैन किए हुए।