एलएलबी के बाद जज बनें ऐसे, करियर काउंसलर से जानें
योग्यता के तौर पर आपके पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए और आपको रजिस्ट्रेशन बार काउन्सिल ऑफ इंडिया में एक अधिवक्ता के रूप में दर्ज होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा ज्यादातर राज्यों में 35 वर्ष तक निर्धारित है।
एलएलबी के बाद युवाओं के एक बड़े वर्ग का सपना जज बन कर समाज की सेवा करने का होता है। एलएलबी के बाद आप अपने प्रदेश के जिला व्यवहार न्यायालय यानी डिस्ट्रिक्ट सिविल कोर्ट में जज के रूप में अपना करियर प्रारंभ कर सकते हैं। इसके लिए देश के लगभग सभी राज्यों द्वारा अपने-अपने जिला न्यायालयों के लिए अपने स्तर से ज्यूडिशियल परीक्षा आयोजित की जाती है। अमूमन तीन स्तरों में ली जाने वाली इस परीक्षा की घोषणा रिक्ति होने पर की जाती है। प्रिलिमिनरी, मेन्स और इंटरव्यू के चरणों के बाद सही उम्मीदवार का अंतिम चयन किया जाता है। योग्यता के तौर पर आपके पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए और आपको रजिस्ट्रेशन बार काउन्सिल ऑफ इंडिया में एक अधिवक्ता के रूप में दर्ज होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा ज्यादातर राज्यों में 35 वर्ष तक निर्धारित है। चयनित छात्रों की पहली पोस्टिंग ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास या मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास या मुन्सिफ के रूप में होती है, जिनको पदोन्नति से सब-डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बनाया जाता है। इसके बाद प्रमोशन कर सब-जज, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज और फिर डिस्ट्रिक्ट जज बनाया जाता है। इन डिस्ट्रिक्ट जजों में से कुछ विभिन्न राज्यों के हाई कोर्ट जज की कुर्सी तक पहुंचते हैं। इसलिए आप अपने राज्य के ज्यूडिशियल परीक्षा के नोटिस पर ध्यान रखें और परीक्षा में बैठने की तैयारी करें। परीक्षा में शामिल विषयों के विवरण के लिए गूगल सर्च का सहारा लें।
मैं एक डॉक्टर हूं और मैंने कुछ वर्ष पहले एमबीबीएस की डिग्री पूरी की और अब एक छोटा निजी हॉस्पिटल चलाता हूं। काम करते हुए मैं कहां से हॉस्पिटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या एमबीए कर सकता हूं? कृपया मार्गदर्शन करें। डॉ. रवि सिंह
किसी भी विषय से न्यूनतम 50 अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण करने वाले छात्र के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानि इग्नू द्वारा 2 वर्षीय एमबीए इन हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट में दाखिला दिया जाता है। इस कोर्स को इग्नू के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज विभाग के अंतर्गत संचालित किया जाता है। इस कोर्स में सीमित कक्षाएं होती हैं और इग्नू द्वारा स्टडी मैटीरियल और विडियो लेक्चर उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि आप अपना काम करते हुए इस कोर्स को भी पूरा कर सकें। कोर्स की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in को खंगालें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।