Bihar Board Exam : बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड जारी, 5 दिसंबर तक कर सकेंगे सुधार
- डेटशाीट के इंतजार के बीच बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। 5 दिसंबर तक इसमें सुधार का मौका दिया गया है।
Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए डमी प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। डमी प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि हो तो इसके ऑनलाइन सुधार के लिए 5 दिसंबर तक मौका दिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि वेबसाइट से विद्यालय के प्रधान डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को हस्तगत करेंगे। यदि किसी विद्यार्थी के डमी प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि होगी तो उसे विद्यालय प्रधान के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन सुधार 5 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से करा लेंगे। विद्यार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भी डमी प्रवेश डाउनलोड करने की सूचना दी गई है।
नाम में नहीं होगा पूर्ण परिवर्तन
बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में छात्र- छात्रा, उनके माता- पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। ऐसा पाए जाने पर अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
परेशानी हो तो यहां करें संपर्क
ऑनलाइन डाउनलोड करने , उसमें त्रुटि सुधार करने के क्रम में कोई परेशानी होती है तो समिति की हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क या ई-मेल आइडी bsebhelpdesk@ gmail. com पर सूचित कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।