Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE Vacancy: third Bihar teacher recruitment 21166 seats remain vacant now good vacancy in fourth phase

BPSC TRE : तीसरी बिहार शिक्षक भर्ती में 21166 सीटों पर नहीं मिले योग्य टीचर, चौथे चरण में आएगी बंपर वैकेंसी

  • BPSC TRE Vacancy : तीसरे चरण में शिक्षा विभाग ने 87774 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था लेकिन 21000 से ज्यादा पद खाली रह गए। अब चौथे चरण में शिक्षकों की रिक्तियों की अच्छी संख्या में आएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, अभिषेक कुमार, पटनाFri, 10 Jan 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पिटारा खोले हुए है। पर योग्य शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। इस बार तीसरे चरण में बीपीएससी ने 87774 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था। पर तीसरे चरण में 66608 शिक्षक अंतिम रूप से चयनित हो सके। शेष 21166 शिक्षकों के पद रिक्त रह गए। इसमें भी सैकड़ों ऐसे शिक्षक हैं जो पहले से भी प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में चयनित हैं। ऐसी स्थिति में चौथे चरण में शिक्षकों की रिक्तियों की अच्छी संख्या में आएगी। पहले ही 21 हजार से अधिक रिक्तियां बची है। सरकार जिलेवार रिक्तियां फिर से नियोजन ईकाइयों से लेगी। इसका आंकलन के बाद विद्यालयों में पदो में शिक्षकों के पद को सृजित करेगी। उम्मीद जाहिर की जा रही है चौथे चरण में भी 50 हजार से अधिक रिक्तियां आएंगी।

विज्ञान और भाषा विषय में नहीं मिल रहे हैं योग्य शिक्षक

विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कई विषयों में योग्य शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। इसमें खासकर विज्ञान विषय में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में कम शिक्षक मिल रहे हैं। इसके अलावा भाषा के कई विषयों में शिक्षक नहीं मिले। एससी, एसटी, दिव्यांग कोटे में शिक्षक कम मिल रहे हैं। इनकी सीटें खाली रह जा रहे हैं। इसके अलावा विज्ञान और भाषा विषय में सामान्य श्रेणी से लेकर प्रत्येक श्रेणी में योग्य उम्मीदवार सीट से कम मिले हैं। उच्च माध्यमिक में विज्ञान विषय को देखा जाए तो वनस्पति शास्त्र में 1485 रिक्तियों के विरुद्व 566, जंतु विज्ञान विषय में 777 रिक्तियों के विरुद्व 625 सफल हुए, भौतिकी विषय में 1961 रिक्तियों से एक गुणा अभ्यर्थी 441 ही सफल हो सके। इसके अलावा गणित विषय में 1220 रिक्तियों में 779 को सफलता मिली। सबसे कम रिजल्ट रसायन शास्त्र में हुआ। इसमें 3742 में 273 ही सफल हो सके।

ये भी पढ़ें:बिहार शिक्षक भर्ती में धांधली करने वाले इन 68 अभ्यर्थियों पर परमानेंट बैन

बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा, 'योग्य शिक्षक नहीं मिले। इसी वजह से शिक्षकों के पद रिक्त रह गए। सबसे खराब स्थिति विज्ञान विषय की है। खासकर कैमेस्ट्री में मिनियम अंकों पर चयन किया गया है। इसमें 3742 रिक्तियों में 273 ही सफल हो सके। इसी तरह से विज्ञान के अन्य विषयों की स्थिति है। भाषा विषय में भी शिक्षक नहीं मिले हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें