Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2025: Evaluation of Bihar Board Inter answer sheets from 27 February

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से

  • Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा की आंसर सीट का मूल्यांकन 27 फरवरी 2025 से शुरू हो रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी सह परीक्षक और प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए दिशा- निर्देश दिए हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताThu, 27 Feb 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से

Bihar board 12th result 2025: इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार से शुरू हो जाएगा। मूल्यांकन कार्य 8 मार्च तक चलेगा। पटना जिले में इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के लिए 7 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं राज्य भर में 100 से अधिक केन्द्रों पर मूल्यांकन का कार्य होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी सह परीक्षक और प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए दिशा- निर्देश दिए हैं।

बोर्ड ने कहा है कि मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में होगा। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा। निर्देश के अनुसार मूल्यांकन करने वाले सह परीक्षक, प्रधान परीक्षक, एमपीपी, कंप्यूटर के जानकार शिक्षक, कर्मी/ सुपरवाइजर और अन्य कर्मियों को 8 बजे तक मूल्यांकन केन्द्र में प्रवेश कर लेना होगा।

ये भी पढ़ें:इंटर बायो-गणित की परीक्षा एक दिन, होगी बड़ी चुनौती

मालूम हो कि बोर्ड ने प्रतिदिन उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की सीमा भी निर्धारित की है। प्रतिदिन प्रत्येक सह परीक्षक द्वारा न्यूनतम 45 और अधिकतम 55 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना। बोर्ड ने कहा कि मूल्यांकन में किसी प्रकार की अनियमितता बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में जिन स्कूलों में मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है वहां प्रत्येक केन्द्र पर सुपरवाइजर, मेकर और चेकर के रूप में 23 कंप्यूटर के जानकार शिक्षक को प्रतिनियुक्त की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें