Bihar Board 10th, 12th Admit Card date: इस डेट से मिलेंगे बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के ऑरिजनल एडमिट कार्ड
- Bihar Board 10th, 12th Admit Card date: बिहार बोर्ड ने कहा है कि इंटर परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 21 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे।
Bihar Board 10th, 12th Admit Card date: बिहार बोर्ड ने कहा है कि इंटर परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 21 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। सभी स्कूल 21 जनवरी से 31 के बीच ऑरिजनल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे परीक्षार्थियों को बांटेंगे। वहीं मैट्रिक परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 8 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। सभी स्कूल 8 जनवरी से 15 के बीच ऑरिजनल मैट्रिक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे परीक्षार्थियों को वितरित। बिहार 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से 15 फरवरी तक होगी। इस वर्ष इंटर परीक्षा में 12 लाख 89 हजार 601 और मैट्रिक की परीक्षा के लिए 15 लाख 81 हजार 79 छात्रों ने फॉर्म भरा है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटर परीक्षा 2025 का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।
बिहार बोर्ड 10वीं इंटरनल असेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक होगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट मार्च-अप्रैल में जारी होगा।
टॉपर्स की पुरस्कार राशि दोगुनी की गई
बिहार बोर्ड ने टॉपरों की पुरस्कार राशि दोगुनी करने की घोषण की है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर को 2 लाख रुपए मिलेंगे। सेकंड टॉपर को डेढ़ लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये मिलेंगे। इंटरमीडिएट में चौथे और पांचवे स्थान के लिए 30 हजार, मैट्रिक में चौथे से 10वीं रैंक के लिए 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही सभी को लैपटॉप भी मिलेगा जैसा कि वर्तमान में दिया जाता है।
छात्रवृत्ति राशि में भी इजाफा
इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी। मैट्रिक में टॉप 10 में रहने वाले को स्टूडेंट्स को अगले 2 साल के लिए प्रति माह 2000 रुपये दिए जाएंगे। इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है, उन्हें प्रति माह 2500 रुपये की राशि दी जाएगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 के सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। इसमें जरूरी करेक्शन करवाने के लिए छात्रों से कहा गया है। इसके साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर भी जारी कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।