Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zen Technologies launched AI Robots and four defence products company Share hits upper circuit

AI रोबोट्स और 4 डिफेंस प्रॉडक्ट्स लाई यह छोटी कंपनी, शेयरों में आई तूफानी तेजी

  • जेन टेक्नोलॉजीज ने ग्लोबल डिफेंस मार्केट के लिए AI-पावर्ड रोबोट्स पेश किया है। साथ ही, 4 डिफेंस प्रॉडक्ट्स उतारे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 1362 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 July 2024 07:04 AM
share Share
पर्सनल लोन

एक छोटी कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1362 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेन टेक्नोलॉजीज ने बताया है कि उसने AI पावर्ड रोबोट्स पेश किए हैं और 4 डिफेंस प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं। जेन टेक्नोलॉजीज, एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1487 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 573.95 रुपये है।

ग्लोबल डिफेंस मार्केट के लिए उतारे प्रॉडक्ट्स
जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) ने यह प्रॉडक्ट्स अपनी सहायक इकाई एआई टूरिंग टेक्नोलॉजीज के साथ गठजोड़ में उतारे हैं। ग्लोबल सिक्योरिटी के लिए उतारे गए नए आईपी ओन्ड डिफेंस प्रॉडक्ट्स में हॉकआई, बार्बरिक-URCWS(अल्ट्रालाइट रिमोट कंट्रोल वेपन स्टेशन), प्रहस्त और स्टिर स्टैब 640 शामिल हैं। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले 6 महीने में 79 पर्सेंट का उछाल आया है। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर इस अवधि में 762 रुपये से बढ़कर 1362 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़े:जोमैटो-स्विगी से खाना मंगाना हुआ महंगा, 20% बढ़ गया प्लैटफॉर्म चार्ज

5 साल में कंपनी के शेयरों में 2300% से ज्यादा की तेजी
जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में पिछले 5 साल में 2341 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 19 जुलाई 2019 को 55.80 रुपये पर थे। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 15 जुलाई 2024 को 1362 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 707 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 15 जुलाई 2022 को 168.75 रुपये पर थे। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 15 जुलाई 2024 को 1362 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 124 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले 2 महीने में 42 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 956 रुपये से 1360 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़े:HCL के शेयरों में तूफान, करीब 5% बढ़ा भाव, डिविडेंड का हुआ है ऐलान

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें