तिमाही नतीजों के बाद HCL के शेयरों में तूफान, करीब 5% बढ़ा भाव, डिविडेंड का हुआ है ऐलान
- Dividend Stock: एचसीएल के शेयरों की कीमतों में आज करीब 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक की कीमतों में तिमाही नतीजों के बाद तेजी दर्ज की गई है। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है। डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई 2024 तय की गई है।
HCL Tech share: तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद आज दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के शेयरों में तेज उछाल दर्ज की गई है। टीसीएस के बाद एचसीएल के लिए जून तिमाही शानदार साबित हुई है। बता दें, सोमवार को बाजार खुलने के कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयर 1636.40 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में आज करीब 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक का आज 1580 रुपये के स्तर पर खुला था।
नेट प्रॉफिट में इजाफा
आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 20.4 प्रतिशत बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेवन्यू में तीन से पांच प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। एचसीएल के शीर्ष अधिकारियों ने आने वाली तिमाहियों में अच्छी वृद्धि हासिल करने का भरोसा जताया। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि जून 2024 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान रेवन्यू 28,057 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत अधिक है। यह इजाफा तिमाही आधार पर 1.6 प्रतिशत कम है।
1 शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए दो रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड के लिए 23 जुलाई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। कंपनी का 52 वीक हाई 1696.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1095.95 रुपये है। पिछले एक साल के दौरान एचसीएल के शेयरों की कीमतों में 39 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 12 प्रतिशत का लाभ मिला है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।