जोमैटो-स्विगी से खाना मंगाना हुआ महंगा, 20% बढ़ गया प्लैटफॉर्म चार्ज
- Swiggy News: जोमैटो ने फ्लैटफॉर्म चार्ज 5 रुपये से बढ़ाकर छह रुपये कर दिया। इसके बाद स्विगी ने भी 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी। अब दोनों कंपनियां के कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 6 रुपए प्लैटफॉर्म फीस देनी होगी।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के प्लैटफॉर्म चार्ज बढ़ाने के बाद स्विगी ने भी इसमें इजाफा कर दिया है। अब स्विगी से भी खाना मंगाना अब थोड़ा और महंगा हो गया है। पहले जोमैटो ने फ्लैटफॉर्म चार्ज 5 रुपये से बढ़ाकर छह रुपये कर दिया। इसके बाद स्विगी ने भी 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी। अब दोनों कंपनियां के कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 6 रुपए प्लैटफॉर्म फीस देनी होगी।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों जोमैटो और स्विगी ने बेंगलुरु व दिल्ली जैसे मार्केट्स के लिए यह प्लैटफॉर्म फीस बढ़ाई है। तीन महीने पहले भी दोनों कंपनियों ने प्लैटफॉर्म फीस बढ़ाकर 5 रुपए की थी।
क्यों बढ़ाया प्लैटफॉर्म फीस
जोमैटो और स्विगी ने कंपनियों ने प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। दोनों कंपनियों ने पिछले साल से प्लैटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था। शुरुआत में ये दोनों फूड डिलीवरी ऐप 2 रुपये प्लैटफॉर्म फीस चार्ज करती थीं। बाद में इसे बढ़ाकर 3 रुपए और फिर 4 रुपये कर दिया था। इसके बाद 5 किया और अब एक रुपये बढ़ाकर छह रुपये कर दिया है।
जोमैटो सीईओ बिलेनियर क्लब में शामिल
जोमैटो के शेयर आज नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। सुबह 225 रुपये पर खुलने के बाद 232 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। पिछले 5 दिन में इसने 8 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। एक महीने में 20, छह महीने में 70 और इस साल अबतक 83 फीसद से अधिक यह शेयर उड़ान भर चुका है। जोमैटो के सीईओ शेयरों में उड़ान और प्लैटफॉर्म चार्ज में बढ़ोतरी की वजह से बिलेनियर क्लब में शामिल हो गए हैं। उनकी कंपनी का मार्केट कैप 1.98 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, स्विगी ने शेयर मार्केट में एंट्री नहीं की है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।