Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़After Zomato now ordering food from Swiggy has become expensive, platform charge increased by 20 percent

जोमैटो-स्विगी से खाना मंगाना हुआ महंगा, 20% बढ़ गया प्लैटफॉर्म चार्ज

  • Swiggy News: जोमैटो ने फ्लैटफॉर्म चार्ज 5 रुपये से बढ़ाकर छह रुपये कर दिया। इसके बाद स्विगी ने भी 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी। अब दोनों कंपनियां के कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 6 रुपए प्लैटफॉर्म फीस देनी होगी।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Mon, 15 July 2024 06:19 AM
share Share
पर्सनल लोन

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के प्लैटफॉर्म चार्ज बढ़ाने के बाद स्विगी ने भी इसमें इजाफा कर दिया है। अब स्विगी से भी खाना मंगाना अब थोड़ा और महंगा हो गया है। पहले जोमैटो ने फ्लैटफॉर्म चार्ज 5 रुपये से बढ़ाकर छह रुपये कर दिया। इसके बाद स्विगी ने भी 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी। अब दोनों कंपनियां के कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 6 रुपए प्लैटफॉर्म फीस देनी होगी।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों जोमैटो और स्विगी ने बेंगलुरु व दिल्ली जैसे मार्केट्स के लिए यह प्लैटफॉर्म फीस बढ़ाई है। तीन महीने पहले भी दोनों कंपनियों ने प्लैटफॉर्म फीस बढ़ाकर 5 रुपए की थी।

ये भी पढ़े:जोमैटो के प्लैटफॉर्म फीस बढ़ाते ही सीईओ दीपिंदर सिंह गोयल बन गए अरबपति

क्यों बढ़ाया प्लैटफॉर्म फीस

जोमैटो और स्विगी ने कंपनियों ने प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। दोनों कंपनियों ने पिछले साल से प्लैटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था। शुरुआत में ये दोनों फूड डिलीवरी ऐप 2 रुपये प्लैटफॉर्म फीस चार्ज करती थीं। बाद में इसे बढ़ाकर 3 रुपए और फिर 4 रुपये कर दिया था। इसके बाद 5 किया और अब एक रुपये बढ़ाकर छह रुपये कर दिया है।

जोमैटो सीईओ बिलेनियर क्लब में शामिल

जोमैटो के शेयर आज नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। सुबह 225 रुपये पर खुलने के बाद 232 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। पिछले 5 दिन में इसने 8 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। एक महीने में 20, छह महीने में 70 और इस साल अबतक 83 फीसद से अधिक यह शेयर उड़ान भर चुका है। जोमैटो के सीईओ शेयरों में उड़ान और प्लैटफॉर्म चार्ज में बढ़ोतरी की वजह से बिलेनियर क्लब में शामिल हो गए हैं। उनकी कंपनी का मार्केट कैप 1.98 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, स्विगी ने शेयर मार्केट में एंट्री नहीं की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें