क्या निफ्टी 25000 को पार कर पाएगा, जो इस साल 34 बार रिकॉर्ड बना चुका है?
Sensex Nifty Boom: सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई। निफ्टी में भी 183 अंकों का उछाल आया। जबकि, निफ्टी इस साल अब तक 34वीं बार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है।
Sensex Nifty Boom: मोदी सरकार 3.0 में भी शेयर मार्केट की उड़ान जारी है। घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को नए कीर्तिमान बना दिए। बाजार में जोरदार तेजी के साथ सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 78 हजार अंक के पार चला गया। वहीं, निफ्टी 23,700 अंक के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई। निफ्टी में भी 183 अंकों का उछाल आया। जबकि, निफ्टी इस साल अब तक 34वीं बार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है।
मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित बड़ी कंपनियों और बैंकिंग शेयरों में तेज खरीदारी हुई। कई बैंकों के शेयरों में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसकी बदौलत बीएसई सेंसेक्स 712.44 अंक उछलकर 78,053.52 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 823.63 अंक उछलकर 78,164.71 अंक के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। वहीं, निफ्टी 183.45 अंक बढ़कर 23,721.30 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 216.3 अंक चढ़कर 23,754.15 अंक पर पहुंच गया था।
इन शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, नेस्ले, मारुति और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट आई।
आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार
निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक का शेयर नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के साथ बैंक का बाजार मूल्य 100 अरब डॉलर के स्तर के पार पहुंच गया है। यह मुकाम हासिल करने वाली यह देश की छठी कंपनी बन गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 223 अरब डॉलर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 150 अरब डॉलर के साथ अग्रणी है। बैंकों में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप भी 150 अरब डॉलर है।
विदेशी-घरेलू निवेशकों ने की तगड़ी खरीदारी
क्वांटेस रिसर्च के संस्थापक कार्तिक जोनागडला का कहना है कि सेंसेक्स के 78,000 अंक को पार करना बाजार में मजबूत खरीद गतिविधि को दर्शाता है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले 11 कारोबारी सत्रों में सामूहिक रूप से लगभग 28,500 करोड़ रुपये बाजार में लगाए हैं। बजट के मद्देनजर बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
25000 के पार निकलेगा निफ्टी
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि इस चुनावी वर्ष में बाजार रुझान को ध्यान में रखते हुए निफ्टी दिसंबर 2024 तक 25,200 अंक तक पहुंच सकता है। फर्म का कहना है कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद निवेशकों की चिंता कम हुई है। वहीं, सुधार एजेंडे, बजटीय आवंटन और आय पर उम्मीदें फिर से जगी हैं, जिससे शेयर बाजारों ने एक बार फिर ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया।
इन वजहों से रही तेजी
1. निजी बैंकों के शेयरों में हुई तेज खरीदारी
2. विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में निवेश बढ़ाया
3. देश का चालू खाते का घाटा कम हुआ, इससे रुपये पर दबाव कम होगा
4. अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भी तेजी का असर रहा
5. खुदरा और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बजट के मद्देनजर खरीदारी बढ़ाई
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।