Chinese man to break up with his girlfriend after her mobile automatically connected to hotel WiFi GF को लेकर होटल पहुंचा लड़का, वाई-फाई से अपने आप कनेक्ट हो गया लड़की का मोबाइल; टूटा रिश्ता, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Chinese man to break up with his girlfriend after her mobile automatically connected to hotel WiFi

GF को लेकर होटल पहुंचा लड़का, वाई-फाई से अपने आप कनेक्ट हो गया लड़की का मोबाइल; टूटा रिश्ता

चोंगकिंग टीवी के रिपोर्टर ने ली की कहानी की पुष्टि करने के लिए दोनों स्थानों का दौरा किया। इस दौरान उसका फोन पुरानी ऑफिस के वाई-फाई से कनेक्ट हो गया और होटल पहुंचने पर भी ऐसा ही हुआ। इससे पता चला कि ली सच कह रही थी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
GF को लेकर होटल पहुंचा लड़का, वाई-फाई से अपने आप कनेक्ट हो गया लड़की का मोबाइल; टूटा रिश्ता

तकनीक की वजह से रिश्ते में परेशानी खड़ी होने का अजीब मामला सामने आया है। चीन में एक लड़की को उसके प्रेमी ने इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसका फोन अपने आप होटल के वाई-फाई से कनेक्ट हो गया। दरअसल, युवती का कहना था कि वह इस जगह पर पहले कभी नहीं गई थी। लड़की का सरनेम ली है। मई की छुट्टी के दौरान वह अपने प्रेमी के साथ चोंगकिंग के एक होटल में गई थी, जहां यह घटना हुई। चेक-इन के दौरान ली को मालूम हुआ कि वह अपना फिजिकल आईडी भूल गई थी। इसके बाद उसने अपना डिजिटल पहचान पत्र निकालने की कोशिश की। तभी उसका फोन तुरंत होटल के वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट गया।

ये भी पढ़ें:उसकी फितरत है मुकर जाने की...पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो शशि थरूर ने कसा तंज
ये भी पढ़ें:US ने कयामत की कर ली है तैयारी, $ 21 ट्रिलियन से बनाया खुफिया शहर: पूर्व अधिकारी

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ली के प्रेमी ने यह देख लिया और उसे शक होने लगा। वह सोचने लगा कि आखिर उसका फोन उस होटल के नेटवर्क से कैसे कनेक्ट हो सकता है, जहां वे दोनों पहली बार एकसाथ गए हों। लड़का इसे लेकर सवाल-जवाब करने लगा। ली ने जोर देकर कहा कि वह पहले कभी वहां नहीं गई और उसे नहीं पता कि उसका फोन अपने आप कैसे जुड़ गया। हालांकि, वह अपने बॉयफ्रेंड को समझाने में नाकाम रही और आखिरकार यह रिश्ता टूट गया।

जांच करने पर क्या आया सामने

ली अपने प्रेमी के व्यवहार को लेकर परेशान हो गई। उसने यह समझने का फैसला किया कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। गहराई से जांच करने पर पता चला कि कुछ समय पहले उसने चोंगकिंग के एक दूसरे होटल में काम किया था, जहां वही वाई-फाई यूजर नेम और पासवर्ड इस्तेमाल होता था। यह जानने के बाद ली ने तुरंत अपने पूर्व प्रेमी से संपर्क करने की कोशिश की। मगर, वह उसे ब्लॉक कर चुका था। ऐसी स्थिति में उसने चोंगकिंग टीवी से संपर्क किया और सार्वजनिक तौर पर अपनी बात रखने का मन बनाया। ली का कहना था कि जो कुछ भी हुआ, वह बस सच सबके सामने रखना चाहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।