आज शेयर मार्केट में क्यों है उछाल? आईटी, रियल्टी और मीडिया स्टॉक्स कर रहे कमाल
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बैंक निफ्टी से लेकर निफ्टी हेल्थ केयर इंडेक्स तक हरे निशान पर हैं। इनमें सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी, निफ्टी रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में है।
शेयर मार्केट में आज रौनक है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बैंक निफ्टी से लेकर निफ्टी हेल्थ केयर इंडेक्स तक हरे निशान पर हैं। इनमें सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी, निफ्टी रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में है। निफ्टी आईटी के सभी 10 शेयरों में तेजी है। यह इंडेक्स 1.75 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसमें एम्फेसिस 5 फीसद से अधिक ऊपर 2860 रुपये पर पहुंच गया है। एलटीटीएस में 4.59 पर्सेंट की उछाल है और यह 5142.75 रुपये पर है।
कोफोर्ज में 2.88 और विप्रो में 2.76 पर्सेंट की तेजी है। टीसीएस 2.21 पर्सेंट की बढ़त के साथ 4390 रुपये पर पहुंच गया है। एलएंडटीमाइंडट्री भी 2.11 पर्सेंट की तेजी के साथ 5542 रुपये पर है। पर्सिस्टेंट के शेयरों में 1.80 पर्सेंट की तेजी है। टेक महिंद्रा भी 1.35 पर्सेंट ऊपर है। एचसीएल टेक भी 1.29 और इन्फोसिस भी 0.84 पर्सेंट ऊपर पहुंच गया है।
रियल्टी स्टॉक्स भी उड़ान पर
रियल्टी इंडेक्स की बात करें तो यह इंडेक्स 1.74 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है। डीएलएफ 3.82 प्रतिशत उछलकर 853.05 रुपये पर पहुंच गया है। ओबेरॉय रियल्टी में 1.75 पर्सेंट की बढ़ोतरी है। गोदरेज प्रॉपर्टी भी 1.64 पर्सेंट ऊपर 2920.90 रुपये पर है। सनटेक में 1.60 पर्सेंट की तेजी है। सोभ में 1.42 पर्सेंट, लोढ़ा में 1.33 पर्सेंट और प्रेस्टीज में 1.26 पर्सेंट की बढ़त है। महिंद्रा लाइफ, ब्रिगेड और फोनिक्स में भी तेजी है।
मीडिया कंपनियों के शेयर भी उछले
मीडिया कंपनियों के शेयरों की बात करें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स के 10 में 7 शेयर हरे निशान पर हैं। पीवीआर आईनॉक्स में 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। टिप्स इंडिया में 3.54 पर्सेंट, सारेगामा में 2.51, जी में 0.86 पर्सेंट और नजारा में 0.74 पर्सेंट की तेजी है। नेटवर्क 18 और डिश टीवी भी हरे निशान पर हैं।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।