Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL Share price jumped 5 percent today after expert advice to sell

RVNL के शेयरों में 5% की तेजी, एक्सपर्ट की चेतावनी के बाद भी शेयरों पर टूट पड़े निवेशक

  • Rail Vikas Nigam Ltd: रेल विकास निगम के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार यानी 5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों को लेकर एक ब्रोकरेज हाउस ने बड़ी चेतावनी जारी की थी।

Tarun Pratap Singh हिन्दुस्तान टीमFri, 16 Aug 2024 05:49 AM
share Share
पर्सनल लोन

RVNL Share Price: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली रेलवे कंपनी रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में आज फिर तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में आज कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। रेल विकास निगम के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट चेतावनी जारी की है।

शुक्रवार को रेल विकास निगम के शेयर बीएसई में 560.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 581.85 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। 11 बजे करीब बीएसई में रेल विकास निगम के शेयर 572 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़े:गजब की लिस्टिंग, पहले दिन ही IPO ने किया पैसा डबल, खरीदारों की लम्बी लाइन

एक्सपर्ट ने जारी की है चेतावनी

ब्रोकरेज फर्म Antique Stock ने रेल विकास निगम के शेयरों को बेचने की सलाह निवेशकों को दी है। एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के शेयर 51 प्रतिशत तक लुढ़क सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से दी गई इस रेटिंग के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। रेल विकास निगम के लिए जून का महीना अच्छा नहीं रहा था। सालाना आधार पर जून तिमाही में रेल विकास निगम का नेट प्रॉफिट 35 प्रतिशत और सेल्स 27 प्रतिशत गिर गया है।

शेयर बाजार में पिछला एक महीना निवेशकों के लिए रहा भारी

बीते एक महीने के दौरान रेल विकास निमग के शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव करीब 9 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि, इस गिरावट के बाद भी आरवीएनएल के शेयरों नें पिछले 3 महीने में 108 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 121 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, एक साल में इस रेलवे स्टॉक ने 357 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

रेल विकास निगम का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो लेवल 122.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,19,388.25 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख