2140% बढ़ा मुनाफा फिर भी शेयर धड़ाम, चीन ने लगा दिया है 166% से ज्यादा टैरिफ
2140% मुनाफा बढ़ने के बावजूद यूपीएल लिमिटेड के शेयर लुढ़क गए हैं। गिरावट की वजह चीन की तरफ से लगाया गया टैरिफ हो सकता है। चीन ने भारत से आयात किए जाने वाले साइपरमेथ्रिन पर 166.2% तक की एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई है।

एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए हैं। यूपीएल (UPL) के शेयर मंगलवार को 4 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 645.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मार्च 2025 तिमाही में जबरदस्त मुनाफे के बावजूद कंपनी के शेयर लुढ़क गए हैं। गिरावट की एक वजह चीन की तरफ से लगाया गया टैरिफ हो सकता है। चीन ने भारत से आयात किए जाने वाले साइपरमेथ्रिन पर 166.2 पर्सेंट तक की एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई है।
UPL पर लगी है 166.2% की ड्यूटी
चीन ने साइपरमेथ्रिन के आयात पर 5 साल के लिए एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया है। यह ड्यूटी 48.4 पर्सेंट से 166.2 पर्सेंट की रेंज में लगाई गई है। यूपीएल लिमिटेड पर सबसे ज्यादा 166.2 पर्सेंट की एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगी है। वहीं, मेघमणि ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, भारत रसायन लिमिटेड और हेरानबा इंडस्ट्रीज पर 62 पर्सेंट का शुल्क लगाया गया है। जबकि, गैरसूचीबद्ध कंपनियों घर्दा केमिकल्स लिमिटेड और टैगरोस केमिकल्स इंडिया पर क्रमश: 75.7 और 48.4 पर्सेंट की ड्यूटी लगााई है।
2140% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल लिमिटेड का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में 2140 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 896 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 40 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.61 पर्सेंट बढ़कर 15,573 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 14,078 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में यूपीएल लिमिटेड का इबिट्डा 68 पर्सेंट बढ़कर 3240 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। इबिट्डा मार्जिन भी 710 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 20.8 पर्सेंट पहुंच गया है। यूपीएल के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। यूपीएल ने हर शेयर पर 300 पर्सेंट (प्रत्येक शेयर पर 6 रुपये) का डिविडेंड रिकमंड किया है।