Integrity Infrabuild Developers IPO opens today check GMP here गुजरात की कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO आज से ओपन, निवेश से पहले GMP करें चेक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Integrity Infrabuild Developers IPO opens today check GMP here

गुजरात की कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO आज से ओपन, निवेश से पहले GMP करें चेक

Integrity Infrabuild Developers IPO: इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स आईपीओ आज से खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का आईपीओ का साइज 12 करोड़ रुपये है। यह एसएमई आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 08:26 AM
share Share
Follow Us on
गुजरात की कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO आज से ओपन, निवेश से पहले GMP करें चेक

Integrity Infrabuild Developers IPO: इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स आईपीओ आज से खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का आईपीओ का साइज 12 करोड़ रुपये है। यह एसएमई आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी की तरफ से 12 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। बता दें, यह आईपीओ 13 मई यानी आज खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 15 मई तक ओपन रहेगा।

क्या है प्राइस बैंड?

इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजग से निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी के हाथ लगी दो बड़ी सफलता, आज 13% उछला भाव

कंपनी के आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकि बचा 50 प्रतिशत अन्य के लिए आरक्षित है।

Aryaman Financial Services Limited आईपीओ के लिए लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।

क्या है ग्रे मार्केट में स्थिति?

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में कोई हलचल नहीं है। आज यानी मंगलवार को आईपीओ के ओपनिंग दिन पर भी जीएमपी जीरो ही बना हुआ है। 8 तारीख से अबतक ग्रे मार्केट जीरो के ना तो ऊपर गया है और ना ही नीचे आया है।

क्या करती है कंपनी?

chittorgarh.com की रिपोर्ट के अनुसार यह गुजरात की कंपनी है। कंपनी एक क्लास-ए में सिविल कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर रजिस्टर्ड है। कंपनी गुजरात सरकार के प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन करती है। 31 मार्च 2025 तक के डाटा के अनुसार इश कंपनी के 20,598 लाख रुपये का कुल कॉन्ट्रैक्ट था। जिसमें से 4291 लाख रुपये का ऑर्डर पूरा किया जा चुका है। बाकि 16,307 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट बाकि है। कंपनी के 53 फुल टाइम कर्मचारी हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।