₹7 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी पर नहीं है कोई कर्ज, अब 29 जुलाई बड़ा दिन
- Janus Corporation Ltd: जानूस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 20 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयर 7.14 रुपये पर बंद हुए थे।
Janus Corporation Ltd: जानूस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 20 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयर 7.14 रुपये पर बंद हुए थे। बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 11 गुना से ज्यादा का उछाल देखा गया। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 8.95 रुपये है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 3.60 रुपये है। जानूस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऐलान किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर 11,520,000 इक्विटी जारी करने और आवंटन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी की औपचारिक स्वीकृति पर चर्चा और अनुमोदन करने के लिए सोमवार, 29 जुलाई, 2024 को बैठक करेगा। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 9.56 करोड़ रुपये है और मार्च 2024 तक कंपनी कर्ज मुक्त है।
कंपनी के शेयर
जानूस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर पिछले पांच दिन में 15.72% चढ़ गया। महीनेभर में यह शेयर 14% और छह महीने में 20% चढ़ गया है। इस साल अब तक यह शेयर 50% चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 81.68% चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 8.95 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 3.60 रुपये है। साल 2021 में यह शेयर 55 रुपये से 85% तक टूटकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।
कंपनी का कारोबार
जानूस कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर्यवेक्षण और प्रबंधन, सुरक्षा ऑडिट, साइट प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंधन, सुरक्षा दस्तावेज़ीकरण और सुरक्षा प्रक्रियाओं सहित निर्माण प्रबंधन परामर्श सेवाएं प्रदान करने में शामिल है। जानूस कॉर्पोरेशन लिमिटे को मूल रूप से 30 नवंबर, 1998 को पैशन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। बता दें कि 21 मई, 2013 को आयोजित एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के तहत कंपनी का नाम बदल दिया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।