Trump tariffs 25 percent on steel aluminum now India Proposes Retaliatory Duties share crash ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% का टैरिफ, अब बदले की तैयारी में देश, खबरों के बीच इन कंपनियों के शेयर क्रैश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trump tariffs 25 percent on steel aluminum now India Proposes Retaliatory Duties share crash

ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% का टैरिफ, अब बदले की तैयारी में देश, खबरों के बीच इन कंपनियों के शेयर क्रैश

भारत ने स्टील और एल्युमीनियम पर अमेरिकी शुल्क के जवाब में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के मानदंडों के तहत सोमवार को अमेरिका पर जवाबी शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा।

Varsha Pathak भाषाTue, 13 May 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% का टैरिफ, अब बदले की तैयारी में देश, खबरों के बीच इन कंपनियों के शेयर क्रैश

Metal & Aluminium Stocks: भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) मानदंडों के तहत अमेरिका के इस्पात और एल्युमीनियम पर लगाये गये शुल्क को लेकर कुछ अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाने के अपने अधिकार को सुरक्षित रखा है और वह दोनों देशों के बीच चल रहे द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए वार्ता के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने का विकल्प चुन सकता है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले भी भारत ने यूरोपीय संघ के 2019 और 2021 के इस्पात को लेकर रक्षोपाय शुल्क पर विश्व व्यापार संगठन को इसी तरह की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन इसे आज तक लागू नहीं किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके अनुसार, अमेरिका के इस्पात और एल्युमीनियम शुल्क के खिलाफ वस्तु व्यापार की डब्ल्यूटीओ परिषद को दी गयी भारत की वर्तमान अधिसूचना केवल रक्षोपाय कदमों पर समझौते के तहत भविष्य में किसी भी समय जवाबी कार्रवाई करने के अधिकार को सुरक्षित रखती है। हालांकि, यह भारत को तय करना है कि अधिसूचना के 30 दिन के बाद या बाद में इन प्रस्तावित जवाबी शुल्क को प्रभावी करना है या इसे चल रही बीटीए वार्ता के हिस्से के रूप में हल करना है।’’

17 मई से अमेरिकी दौरे पर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में अधिकारियों का एक दल 17 मई से अमेरिका की यात्रा पर है। वहां वे प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ चर्चा करेंगे। दोनों देशों के मुख्य वार्ताकार 19-22 मई तक बैठकें करेंगे। दोनों देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करने के लिए समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। व्यापार विशेषज्ञों के अनुसार, भारत का जवाबी कदम उठाने का अधिकार प्रस्तावित व्यापार समझौते में सौदेबाजी के रूप में काम कर सकता है। अगर, भारत जवाबी शुल्क लगाता है तो यह कोई पहला मामला नहीं होगा।

क्या है डिटेल

बता दें कि इससे पहले भारत ने अप्रैल में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा ये शुल्क लगाने के फैसले के बाद डब्ल्यूटीओ के सुरक्षा समझौते के तहत अमेरिका से परामर्श मांगा था। अमेरिका ने आठ मार्च, 2018 को कुछ स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर क्रमश: 25 प्रतिशत और 10 प्रतिशत मूल्यानुसार शुल्क लगाकर सुरक्षा उपाय लागू किए थे। यह 23 मार्च, 2018 को लागू हुआ था, जिसे जनवरी 2020 में बढ़ा दिया गया था। इस वर्ष 10 फरवरी को अमेरिका ने स्टील व एल्युमीनियम उत्पादों के आयात पर सुरक्षा उपायों में फिर से संशोधन किया, जो 12 मार्च 2025 से प्रभावी हुआ और इसकी अवधि असीमित है। अमेरिका ने अब 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है।

ये भी पढ़ें:डबल हुआ टाटा की कंपनी का मुनाफा, 117% का प्रॉफिट, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹151 भाव
ये भी पढ़ें:चीन का पाकिस्तान के शेयर बाजार पर बड़ा दांव, ड्रैगन ने लगा रखा है बेतहाशा पैसा!

फोकस में हैं ये मेटल्स शेयर

इस खबर के बीच, आज मंगलवार को मेटल कंपनियों के शेयर फोकस में हैं। टाटा स्टील समेत में आज उतार-चढ़ाव है। बता दें कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज 641.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसमें 2% की गिरावट देखी गई है। जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के शेयर में भी गिरावट है और यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 1,002.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयर में भी 1% तक की गिरावट है और 433.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा वेदांता और टाटा स्टील में मामूली तेजी देखी जा रही है। सेल के शेयर में भी गिरावट है और यह 118.03 रुपये पर ट्रेड रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।