Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Steel Q4 Result posted 117 percent net profit share skyrocket price 151 rupees

डबल हुआ टाटा की कंपनी का मुनाफा, 117% का प्रॉफिट, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹151 पर आया भाव

मार्च तिमाही में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट डबल से अधिक होकर 1,200.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
डबल हुआ टाटा की कंपनी का मुनाफा, 117% का प्रॉफिट, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹151 पर आया भाव

Tata Steel Q4 Result: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील ने आज सोमवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट डबल से अधिक होकर 1,200.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 554.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। यानी सालाना आधार पर टाटा स्टील का मुनाफा 117% बढ़ गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इधर, टाटा स्टील के शेयर में आज 7% तक की तेजी देखी गई थी।

क्या है डिटेल

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 56,679.11 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मे यह 58,863.22 करोड़ रुपये रही थी। टाटा स्टील ने इस दौरान खर्च घटाकर सालाना आधार पर 56,496.88 करोड़ रुपये से 54,167.61 करोड़ रुपये कर दिया। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में 3,173.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 4,909.61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ये भी पढ़ें:चीन का पाकिस्तान के शेयर बाजार पर बड़ा दांव, ड्रैगन ने लगा रखा है बेतहाशा पैसा!
ये भी पढ़ें:चीन की दिग्गज कंपनी बेचेगी इस भारतीय फर्म में बड़ी हिस्सेदारी, अभी 9.85% स्टेक

डिविडेंड भी देगी कंपनी

कंपनी के बोर्ड मेंबर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 3.60 रुपये (360 प्रतिशत) का डिविडेंड देने की भी सिफारिश की। बता दें कि आज टाटा स्टील के शेयर में बंपर तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 7% तक चढ़ गए थे और 151.95 रुपये पर पहुंच गए थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें