टाटा के इस शेयर पर राहुल गांधी का बड़ा दांव, लगातार दे रहा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- ₹4300 तक जाएगा भाव
- Rahul Gandhi portfolio: सभी की निगाहें अब 2024 के लोकसभा चुनाव पर हैं और सभी प्रमुख पार्टियों ने इसके लिए कमर कसनी शुरू कर दी है।
Rahul Gandhi's portfolio: सभी की निगाहें अब 2024 के लोकसभा चुनाव पर हैं और सभी प्रमुख पार्टियों ने इसके लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। हालांकि, 25 शेयरों में हिस्सेदारी के साथ 4.30 करोड़ रुपये से अधिक के अपने पोर्टफोलियो का खुलासा करने के बाद राहुल गांधी के पोर्टफोलियो ने सबका ध्यान खींचा है। राहुल गांधी के हलफनामे में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में अधिकतम निवेश 42.27 लाख रुपये होने का खुलासा हुआ। इसके अलावा, राहुल गांधी के पास टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के 897 शेयर हैं, जिसकी कीमत ₹32.59 लाख है।
क्या है डिटेल
FY24 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन के बाद टाटा के स्वामित्व वाला स्टॉक निवेशकों का पसंदीदा बना हुआ है। 31 दिसंबर, 2023 तक रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा समूह की कंपनी में 5.37 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। गुरुवार के कारोबारी सत्र में टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 1.98 प्रतिशत बढ़कर 3,786.50 रुपये पर बंद हुए। मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 10 सालों में 1,300 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में इसमें 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है और यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 2,545 रुपये से 49 प्रतिशत से अधिक ऊपर आ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 3,885 रुपये है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल ने 65x FY26 ईपीएस के आधार पर 4,300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ टाटा समूह की इस कंपनी पर अपनी 'बाय' रेटिंग दी है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो दिसंबर 2022 तिमाही में 951 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,040 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2022 तिमाही में 11,383 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले पिछली तिमाही में स्टैंडअलोन कुल आय 24 प्रतिशत बढ़कर 14,122 करोड़ रुपये हो गई।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।