Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7th Pay Commission DA hike latest update 4 April biggest change of 6 allowance

केंद्रीय कर्मचारियों के 6 भत्ते में हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने जारी किया मेमोरेंडम

  • 7th Pay Commission: अगर आप केंद्रीय कर्मचारी या पेंशनर्स हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 2 अप्रैल, 2024 को एक ऑफिशियल मेमोरेंडम (ओएम) जारी किया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 4 April 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

7th Pay Commission: अगर आप केंद्रीय कर्मचारी या पेंशनर्स हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 2 अप्रैल, 2024 को एक ऑफिशियल मेमोरेंडम (ओएम) जारी किया है। इसके मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 6 तरह के भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि सरकार ने जनवरी से जून 2024 तक के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। बहरहाल्र आइए जानते हैं वो कौन से छह भत्ते हैं, जिसको लेकर सरकार की ओर से मेमोरेंडम जारी किया गया है।

चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस (सीईए)

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारी का भत्ता 50 फीसदी होने पर इस भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव था। प्रस्ताव के हिसाब से अब चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस बढ़कर 25 फीसदी हो गया है। चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस /हॉस्टल सब्सिडी का दावा केवल दो बच्चों के लिए किया जा सकता है। हॉस्टल सब्सिडी की राशि 6750/- प्रति माह होती है। अगर केंद्रीय कर्मचारी के दिव्यांग बच्चे हैं तो चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस सामान्य दर से दोगुनी होती है।

रिस्क अलाउंस

7वें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर रिस्क अलाउंस की दरों को संशोधित किया गया है। रिस्क अलाउंस उन कर्मचारियों को दिया जाता है जो जोखिम भरे काम करते हैं। इसके अलावा जिनके काम की वजह से स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।

 

ये भी पढ़ें:₹97 पर आ गया यह शेयर, लगातार पस्त पड़ा है भाव, अडानी की है कंपनी
ये भी पढ़ें:सोलर कंपनी को मिला ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी, ₹115 पर आया था IPO, अब ₹390 भाव

नाइट ड्यूटी अलाउंस (एनडीए)

7वें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर नाइट ड्यूटी अलाउंस को भी रिवाइज किया गया है। बता दें कि नाइट ड्यूटी को 22:00 बजे से 6:00 बजे के बीच की गई ड्यूटी के रूप में परिभाषित किया गया है। नाइट ड्यूटी के प्रत्येक घंटे के लिए 10 मिनट का एक समान वेटेज दिया जाता है। नाइट ड्यूटी अलाउंस की पात्रता के लिए मूल वेतन की सीमा 43600/- रुपये प्रति माह होती है।

इसके अलावा ओवर टाइम भत्ता (ओटीए), संसद सहायकों को देय विशेष भत्ता और दिव्यांग महिला कर्मचारियों के लिए मिलने वाले चाइल्ड केयर के विशेष भत्ते में भी बदलाव हुआ है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें