₹97 पर आ गया यह शेयर, लगातार पस्त पड़ा है भाव, अडानी की है कंपनी, आपका भी दांव?
- Sanghi Industries Share: गौतम अडानी समूह की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें से तीन कंपनियां ऐसी भी हैं जो सीमेंट कारोबार से जुड़ी हैं। ये तीन कंपनियां- अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज है।
Sanghi Industries Share: गौतम अडानी समूह की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें से तीन कंपनियां ऐसी भी हैं जो सीमेंट कारोबार से जुड़ी हैं। ये तीन कंपनियां- अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज है। बीते साल अडानी समूह ने अंबुजा के जरिए सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया था। अहम बात ये है कि अडानी समूह की इस कंपनी के शेयर की कीमत 100 रुपये से भी कम है।
शेयर का हाल
बीते कारोबारी दिन यानी बुधवार की 97.07 रुपये की क्लोजिंग के बाद गुरुवार को सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 99.55 रुपये के भाव तक गए। वहीं, गुरुवार को शेयर की क्लोजिंग 97.79 रुपये पर थी। 15 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 156.20 रुपये तक गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 28 अप्रैल 2023 को शेयर की कीमत 62.02 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही तक सांघी इंडस्ट्रीज में 72.59 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, सांघी इंडस्ट्रीज में 27.41 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं।
अंबुजा सीमेंट ने बेची हिस्सेदारी
हाल ही में अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने सांघी सीमेंट्स में न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनी में 2% तक इक्विटी बेचने का ऐलान किया है। कुल इक्विटी राशि 51.66 लाख शेयर है। शेयर बिक्री की समय सीमा 13 मार्च से शुरू होकर 6 फरवरी 2025 तक या फिर शेयर बिक्री पूरी होने तक है। बता दें कि अंबुजा सीमेंट ने सांघी इंडस्ट्रीज को 5,185 करोड़ रुपये में खरीदा था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।