Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy IPO listing tomorrow 13 nov 500 employees may crorepati

लिस्टिंग के साथ ही 500 लोग बन जाएंगे करोड़पति! कल लिस्ट होगा मोस्ट अवेटेड IPO

  • Swiggy IPO: स्विगी का आईपीओ कल 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार है। कंपनी के शेयरों की बीइसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। स्विगी के आईपीओ को तीन दिन में दिन तक 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on

Swiggy IPO: स्विगी का आईपीओ कल 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार है। कंपनी के शेयरों की बीइसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। स्विगी के आईपीओ को तीन दिन में दिन तक 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹371-390 प्रति शेयर तय किया गया था। इस बीच, कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (Esops) रखने वाली कंपनी के वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। खबर है कि जब कंपनी कल स्टॉक मार्केट में अपनी शुरुआत करेगी तो स्विगी के लगभग 500 कर्मचारी 'करोड़पति' के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

क्या है डिटेल

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इश्यू से ईएसओपी संपत्ति में 9,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी, जिससे लगभग 5,000 वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों को लाभ होगा। बता दें कि अब तक स्विगी ने Esops में ₹500 करोड़ डिस्ट्रिब्यूट किए हैं। इस साल जुलाई में कंपनी ने 65 मिलियन डॉलर तक के स्टॉक को वापस खरीदने की अपनी योजना की घोषणा की थी। स्विगी से पहले फ्लिपकार्ट ने बायबैक या भुगतान के बड़े पैमाने पर काम किया था। 2023 में फ्लिपकार्ट ने 17,000 कर्मचारियों को कुल 700 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था। कुल मिलाकर, फ्लिपकार्ट ने पिछले सालों में कुल $1.4-1.5 बिलियन मूल्य के पांच से अधिक शेयर बायबैक किए हैं। स्विगी के संस्थापकों और स्विगी के टॉप मैनेजमेंट को लगभग $271 मिलियन मूल्य के ईसॉप्स आवंटित किए गए थे।

ये भी पढ़ें:₹24 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 92 गुना हुआ सब्सक्राइब, चेक करें क्या चल रहा GMP
ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर में भूचाल, LIC ने बेच दी बड़ी हिस्सेदारी, क्रैश हुआ भाव

किस सेगमेंट से कितना सब्सक्राइब

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 57,53,07,536 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 6.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 1.14 गुना सब्सक्राइब किया गया। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 41 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का नया निर्गम और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। स्विगी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें