Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Neelam Linens and Garments IPO 92 times subscribe price band 24 rupees

₹24 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 92 गुना हुआ सब्सक्राइब, चेक करें क्या चल रहा GMP

  • Neelam Linens and Garments IPO: नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स आईपीओ आज 12 नवंबर को बंद हो गया। यह इश्यू निवेश के लिए 8 नवंबर को खुला था। तीन दिन में इस इश्यू को करीबन 91.97 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 09:11 PM
share Share

Neelam Linens and Garments IPO: नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स आईपीओ आज 12 नवंबर को बंद हो गया। यह इश्यू निवेश के लिए 8 नवंबर को खुला था। तीन दिन में इस इश्यू को करीबन 91.97 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। इसमें क्यूआईबी सेगमेंट को 15.40 गुना, एनआईआई को 273.47 गुना और आरआईआई को 57.82 गुना सब्सक्राइब किया गया। नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 24 रुपये तय किया गया था।

क्या है डिटेल

यह एसएमई आईपीओ पूरी तरह से 54.18 लाख शेयरों का एक फेश इश्यू है। इश्यू का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। आज इसका जीएमपी शून्य पर है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई ₹13 करोड़ के रकम का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं उधारों का भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर में भूचाल, LIC ने बेच दी बड़ी हिस्सेदारी, क्रैश हुआ भाव
ये भी पढ़ें:71% बढ़ गया इस कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू भी बढ़ गया, ₹179 का है शेयर

कंपनी का कारोबार

22 सितंबर 2010 को स्थापित नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स लिमिटेड भारत के महाराष्ट्र में स्थित हाई-एंड होम सॉफ्ट फर्निशिंग कंपनी की निर्माता और निर्यातक है। नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स इंडिया लिमिटेड को हाई-थ्रेड-काउंट बिस्तर पेश करने वाली पहली भारतीय कंपनी है। कंपनी ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और सुदूर पूर्व सहित पूरे भारत और विश्व स्तर पर ग्राहकों को सर्विसेज देती हैं। बेडशीट, तकिए, डुवेट कवर, तौलिए, गलीचे, डोली, शर्ट और कपड़े इसकी स्पेशियलिटीज हैं और ये प्रोसेसिंग और फिनिशिंग के लिए इन वस्तुओं को ज्यादातर सस्ते दामों पर सप्लाई करते हैं। अमेजन, मीशो, एमर्सन शॉप और विजय सेल्स उनके कुछ घरेलू ग्राहक हैं। आयात लाइसेंस की बिक्री उनके व्यवसाय के लिए आय का एक अन्य स्रोत है।

कंपनी ने 2023 में ₹105.41 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹104.74 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। कंपनी ने 2023 में ₹2.38 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 2024 में ₹2.46 करोड़ का लाभ दर्ज किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें