Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़vedanta ltd will give 11 rupees per share dividend record date this week

1 शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Vedanta Ltd अपने निवेशकों के लिए चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1100 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Dec 2023 11:05 AM
share Share

Dividend Stock: दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) अपने निवेशकों के लिए चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1100 प्रतिशत का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। जोकि इसी हफ्ते हैं। 

वेदांता डिविडेंड रिकॉर्ड (Vedanta Dividend Record Date)

कंपनी ने कहा है कि 1 शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। वेंदाता ने इस बार डिविडेंड के लिए 27 दिसंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, इस कैलेंडर ईयर कंपनी चौथी बार एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही है।

मई के महीने में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 1 शेयर पर 18.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, अप्रैल के महीने में कंपनी की तरफ से 20.50 रुपये का डिविडेंड मिला था। इसी साल फरवरी में भी कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को 12.50 रुपये का फायदा हुआ था। 

शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन? 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 259.75 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान करीब 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, बीते एक साल में पोजीशनल निवेशकों को 12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। 

शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 340.75 रुपये और 52 वीक लो 208 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 96,554.18 करोड़ रुपये का है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें