वेदांता उठाने जा रही यह बड़ा कदम, कर्ज घटाने की तैयारी में कंपनी, शेयरों में 4% की तेजी
वेदांता के डीमर्जर प्लान के ऐलान के बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। कंपनी कर्ज घटाने के लिए स्टील एसेट्स बेचना चाहती है। वेदांता अपने स्टील एसेट्स की सेल को मार्च 2024 तक पूरा करना चाहती है।

वेदांता (Vedanta) कर्ज घटाने की तैयारी में है और कंपनी अपना स्टील बिजनेस बेचना चाहती है। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा है कि कंपनी मार्च 2024 तक अपने स्टील एसेट्स की सेल को पूरा करना चाहती है। यह बात उन्होंने सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए गए एक इंटरव्यू में कही है। इस बीच, पिछले दिनों आई गिरावट के बाद वेदांता के शेयरों में तेजी का रुख है। वेदांता के शेयर मंगलवार को करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 230.80 रुपये पर बंद हुए हैं। वेदांता के शेयर 29 सितंबर 2023 को 207.85 रुपये पर पहुंच गए थे।
स्टील बिजनेस की ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 4% हिस्सेदारी
वेदांता के स्टील बिजनेस में घरेलू आयरन ओर बिजनेस, लाइबेरिया एसेट्स और ESL स्टील लिमिटेड शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023 के मुताबिक, लिस्टेड कंपनी के फुल ईयर ऑपरेटिंग प्रॉफिट में स्टेनलेस स्टील बिजनेस की हिस्सेदारी 4 पर्सेंट रही है। अग्रवाल ने कहा है कि स्टील और आयरन ओर बिजनेस को मिलने वाले रिस्पॉन्स से कंपनी को कर्ज घटाने में मदद मिलेगी। वेदांता लिमिटेड की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज को वित्त वर्ष 2025 तक करीब 4 बिलियन डॉलर के बकाए का भुगतान करना है।
कोटक ने शेयरों के लिए दिया 200 रुपये का टारगेट
अरबपति बिजनेसमैन और वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा है कि जब बकाए के भुगतान की बात आती है तो फिलहाल रीफाइनेंस और रिपेमेंट दोनों ही विकल्प खुले हुए हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा है कि नॉन-कोर एसेट्स का विनिवेश फिलहाल वेदांता के लिए वक्त की जरूरत है। कोटक ने वेदांता के शेयरों के लिए 200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ सेल (Sell) रेटिंग बनाए रखी है। वेदांता के शेयरों में इस साल अब तक 27 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2023 को 316.10 रुपये पर थे, जो कि 3 अक्टूबर 2023 को 230.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। वेदांता के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 340.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 207.85 रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।