वेदांता ने मेटल बिजनेस के लिए बनाई नई कंपनी, 230 रुपये पर पहुंचे शेयर
दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता ने अनाउंस किया है कि उसने अपने मेटल बिजनेस के लिए नई कंपनी वेदांता बेस मेटल्स लिमिटेड (Vedanta Base Metals Limited) बनाई है।

दिग्गज बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड ने बड़ा ऐलान किया है। वेदांता ने बुधवार को अनाउंस किया है कि उसने अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली बेस मेटल सब्सिडियरी, वेदांता बेस मेटल्स लिमिटेड (Vedanta Base Metals Limited) बनाई है। वेदांता ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि 1 लाख रुपये की अर्थोराइज्ड शेयर कैपिटल के साथ यह कंपनी बनाई गई है। वेदांता की डीमर्जर स्कीम लागू करने के लिए यह कंपनी बनाई गई है। इस खबर के सामने आने के बाद वेदांता लिमिटेड के शेयर 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 229.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। वेदांता के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 340.75 रुपये है।
मेटल बिजनेस संभालेंगी नई कंपनी
वेदांता लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनीज एक्ट 2013 की शर्तों के तहत वेदांता बेस मेटल्स लिमिटेड को पब्लिक कंपनी के रूप में 9 अक्टूबर 2023 को बनाया गया है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई में है। इस कंपनी का मुख्य मकसद मेटल बिजनेस को चलाना है। वेदांता ने पिछले महीने अनाउंस किया था कि उसके बोर्ड ने प्योर-प्ले, एसेट-ओनर बिजनेस मॉडल को मंजूरी दी है, जिसके तहत 6 अलग-अलग लिस्टेड कंपनियां बनाई जाएंगी। रिस्ट्रक्चरिंग के 12-15 महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- 100% से अधिक चढ़ेगा यह सस्ता शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी लगाओ दांव
डाउनग्रेड के बीच कंपनी के कर्ज को लेकर बढ़ी चिंता
वेदांता लिमिटेड की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज को रेटिंग डाउनग्रेड का सामना करना पड़ा है, जिससे इसके 6.4 बिलियन डॉलर के बकाया कर्ज को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रस्तावित प्लान में वेदांता लिमिटेड के अलावा वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एंड फेरस मैटीरियल्स और वेदांता बेस मेटल्स पांच नई लिस्टेड कंपनियां बनाने का प्लान है। वेदांता रिसोर्सेज के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल का कहना है, 'हमारा मानना है कि डीर्मजर से वैल्यू अनलॉक होगी और प्रत्येक वर्टिकल में ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी।'
इस साल अब तक वेदांता के शेयरों में 27% की गिरावट
वेदांता लिमिटेड के शेयरों में इस साल अब तक 27 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2023 को 316.10 रुपये पर थे। वेदांता के शेयर 11 अक्टूबर 2023 को 229.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में वेदांता के शेयरों में 17 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में वेदांता के शेयर 20 पर्सेंट से ज्यादा गिर गए हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।