Share Market Updates 5 Feb: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 350 अंक से अधिक लुढ़का
Stock Market Updates 5 Feb 2024: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को बीएसई (BSE) सेंसेक्स 354.21 अंक टूटकर 71,731.42 और एनएसई निफ्टी 82.10 अंक की गिरावट के साथ 21,771.70 अंक पर बंद हुआ।
Share Market Updates 5 Feb: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को बीएसई सेंसेक्स 354.21 अंक टूटकर 71,731.42 और एनएसई निफ्टी 82.10 अंक की गिरावट के साथ 21,771.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में जिन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली उसमें यूपीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ औक ग्रासीम इंडस्ट्रीज है। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, एलआईसी, कोल इंडिया, बीपीसीएल, सन फार्मा और सिप्ला जैसी कंपनियों के शेयरों में धुंआधार तेजी देखने को मिली है।
सेक्टर की बात करें तो बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में 0.3 प्रतिशत से 0.9 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। ऑटो, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैंस सेक्टर में 1 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है।
दोपहर और उससे पहले का हाल
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत आज शानदार रही। बीएसई सेंसेक्स 183 अंकों की उछाल के साथ 72269 के स्तर पर खुला और एएनएसई के निफ्टी ने 67 अंक ऊपर 21921 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। पेटीएम के शेयरों में आज भी 10 फीसद का लोअर सर्किट लगा है। पिछले तीन सत्रों में इसमें करीब 50 फीसद की गिरावट आई है। आज पेटीएम के शेयर 52 हफ्ते के लो पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर, सेंसेक्स में टाटा मोटर्स के शेयर आज दहाड़ रहे हें। प्रीओपनिंग में 8 फीसद से ऊपर उछल कर यह स्टॉक 942 रुपये पर पहुंच गया था।
1:16 PM Share Market Live Updates 5 Feb: शेयर मार्केट में आज टॉप गेनर्स स्टॉक्स की बात करें तो पंजाब एंड सिंध बैंक 17.36 फीसद ऊपर 76.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एसजेवीएन में 18.42 फीसद की उछाल है। यह स्टॉक 169.25 रुपये पर पहुंच गया है। यूको बैंक और आईओबी में 15 से 17 फीसद की तेजी है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में करीब 15 फीसद की जबरदस्त तेजी है और यह स्टॉक 291 रुपये पर है।
11:33 AM Share Market Live Updates 5 Feb: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 113 अंक ऊपर 72198 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 50 में 69 अंकों की बढ़त के साथ 21923 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। 7.15 फीसद की उछाल के साथ टाटा मोटर्स निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में टॉप पर है। इसके बाद बीपीसीएल 4.98 फीसद ऊपर 586.15 रुपये पर है। कोल इंडिया में 4.32 और ओएनजीसी में 3.40 फीसद की बढ़त है। पावर ग्रिड 3.28 फीसद ऊपर 286.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप लूजर की बात करें तो यूपीएल में 9 फीसद से अधिक की गिरावट है। भारती एयरटेल 2.41 फीसद टूटा है। एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व और कोटक बैंक भी लाल निशान पर हैं।
10:10 AM Share Market Live Updates 5 Feb: शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स 6.59 पर्सेंट की उछाल के साथ 936.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। प्राइवेट बैंकों के शेयर नुकसान में हैं। सेंसेक्स 212 अंकों की बढ़त के साथ 72296 के लेवल पर है। निफ्टी 81 अंकों की उछाल के साथ 21932 पर है। एक ओर जहां आईसीआईआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों के शेयर दबाव में हैं तो दूसरी ओर सरकारी बैंकों में यूको बेंक के शेयर 18 पर्सेंट से ऊपर की उछाल के साथ 60 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईओबी, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के शेयर भी बढ़त पर हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 5 Feb: शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स 5.26 पर्सेंट की उछाल के साथ 925 रुपये पर पहुंच गया है। सन फार्मा में 1.32 फीसद की तेजी है और यह 1435.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। टाटा स्टील, टीसीएस, आईटीसी में जहां तेजी है वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक सेंसेक्स को कमजोर कर रहे हैं।
8:15 AM Share Market Live Updates 5 Feb: इस सप्ताह भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, नेस्ले, ल्यूपिन और टाटा पावर अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का ऐलान भी इसी हफ्ते 8 फरवरी को होगा। इनका असर इस हफ्ते शेयर मार्केट पर पड़ने वाला है, लेकिन सप्ताह के पहले दिन यानी आज शेयर मार्केट किस करवट बैठेगा, इसके संकेत मिलने लगे हैं। आज सेंसेक्स-निफ्टी के लिए प्रमुख घरेलू और वैश्विक बाजार संकेत इस प्रकार हैं....
सबसे पहले बात एशियाई बाजारों की। मंगलवार को रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया और गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक सहित केंद्रीय बैंकों के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और मौद्रिक नीति निर्णयों से पहले एशिया बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.66% और टॉपिक्स में 0.51% की तेजी देखी गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.06% की गिरावट है, जबकि कोस्डैक में 0.8% की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक वायदा ने भी नकारात्मक शुरुआत का संकेत दिया।
यह भी पढ़ें: Stock to buy today 5 February: आज इन शेयरों पर लगाएं दांव, एक्स्पर्ट्स दे रहे खरीदारी की सलाह
दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी 21,909 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी फ्यूचर्स का पिछला बंद 21,959 था, जो भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है।
अमेरिकी का बाजार: मजबूत आय और उम्मीद से अधिक जनवरी की रोजगार रिपोर्ट के कारण एसएंडपी 500 के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सभी तीनों प्रमुख अमेरिकी सूचकांकों ने लगातार चौथी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.35% चढ़कर 38,654.42 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 1.07% बढ़कर 4,958.61 पर। नैस्डैक ने 1.74% की उछाल दर्ज की और यह 15,628.95 पर बंद हुआ। मेटा प्लेटफार्म के शेयर 20.3% बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए और अमेजन के शेयरों की कीमत 7.9% उछली।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।