एसबीआई का लोन हुआ महंगा, बैंक ने बेस रेट में 15 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की, होम लोन पर छूट 31 दिसंबर 2023 तक
SBI Loan: भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी एमसीएलआर और बेस रेट में बढ़ोतरी की है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 15 दिसंबर 2023 यानी आज से प्रभावी हैं। बैंक ने अपना बेस रेट बढ़ा दिया है।

आज से एसबीआई का लोन महंगा हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी एमसीएलआर और बेस रेट में बढ़ोतरी की है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 15 दिसंबर 2023 यानी आज से प्रभावी हैं। बता दें एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिस पर कोई बैंक किसी ग्राहक को लोन दे सकता है। अब एसबीआई से लोन लेना महंगा हो गया है।
स्टेट बैंक ने अपना बेस रेट पहले के 10.10 फीसद से बढ़ाकर 10.25 फीसद कर दिया है। दिसंबर 2023 के लिए नवीनतम एसबीआई एमसीएलआर एमसीएलआर-आधारित दरें अब 8 फीसद और 8.85 फीसद के बीच होंगी। ओवरनाइट एमसीएलआर दर 8 फीसद है, जबकि एक महीने और तीन महीने के लिए एमसीएलआर दर 8.15 फीसद से बढ़कर 8.20 फीसद हो गई है।
छह महीने की एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.55 फीसद कर दिया गया है। एक साल का एमसीएलआर जो कई कंज्यूमर लोन से जुड़ा हुआ है, अब 10 बीपीएस बढ़कर 8.55 फीसद से 8.65 फीसद हो गया है। दो साल और तीन साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को क्रमशः 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसद और 8.85 फीसद कर दिया गया है। बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) 15 दिसंबर, 2023 से प्रभावी 14.85 फीसद से 25 बीपीएस बढ़कर 15.00 फीसद प्रति वर्ष हो गया है।
होम लोन पर छूट 31 दिसंबर 2023 तक
अपने विशेष उत्सव अभियान ऑफर के दौरान, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) होम लोन की ब्याज दरों पर 65 आधार अंक तक की आकर्षक छूट देता है। यह रियायत नियमित होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, वेतनभोगी, विशेषाधिकार पर लागू है। होम लोन पर यह छूट 31 दिसंबर 2023 तक है। हालांकि, बैंक 8.4 फीसद वार्षिक ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर कर रहा है। टॉप-अप हाउस लोन पर भी छूट उपलब्ध है। विशेष अभियान के तहत एसबीआई टॉप-अप हाउस लोन पर ब्याज दरें सालाना 8.9 फीसद से शुरू होती हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।